देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार में भारी गिरावट, 2.1 प्रतिशत पर पहुंची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2019

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार में भारी गिरावट, 2.1 प्रतिशत पर पहुंची


सोमवार 02 सितंबर, 2019 नई दिल्ली- कोयला, रिफाइनरी, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत पर सीमित रही। यह जून के 0.7 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है, लेकिन जुलाई 2018 के तुलना में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में बड़ी गिरावट है।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादन, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र के उत्पादन सूचकांक के मासिक आँकड़े जारी करता है। इनका देश के कुल औद्योगिक उत्पादन में करीब 40.27 प्रतिशत योगदान है। मंत्रायल द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, जुलाई में कच्चे तेल क्षेत्र का सूचकांक 4.4 प्रतिशत की गिरावट में रहा। कोयला क्षेत्र में 1.4 प्रतिशत, रिफाइनरी में 0.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस में 0.5 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं, सीमेंट उत्पादन 7.9 प्रतिशत, इस्पात उत्पादन 6.6 प्रतिशत, बिजली उत्पादन 4.2 प्रतिशत और उर्वरक उत्पादन 1.5 प्रतिशत बढ़ा।






 




Post Top Ad