चिन्मयानंद के आश्रम को SIT ने घेरा, बिना अनुमति कहीं भी जाने पर लगाई रोक , 13 September 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2019

चिन्मयानंद के आश्रम को SIT ने घेरा, बिना अनुमति कहीं भी जाने पर लगाई रोक , 13 September 2019 


शाहजहांपुर  न्यूू्यू्य विवादित पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से एसआईटी ने गुरुवार रात तक करीब 1 बजे तक पूछताछ की। फिर उन्हें आश्रम भेज दिया गया। करीब सवा तीज बजे टीम के साथ पहुंची फोर्स ने चिन्मयानंद के आश्रम की घेराबंदी कर की। वहीं चिन्मयानंद को बिना अनुमति के कहीं भी जाने पर रोक लगा दी है। 





प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने कई दौर की जांच के बाद गुरुवार देर शाम चिन्मयानंद को पुलिस लाइन स्थित कैंप कार्यालय बुलाया। उनसे पूछताछ का दौर शुरू हुआ जो रात 1:10 बजे तक जारी रहा। एसआईटी ने उनसे छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों और मालिश कराते हुए वायरल हुए वीडियो तथा पांच करोड़ की रंगदारी मांगे जाने के मामले में तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की।एसआईटी उन वीडियो के बारे में सटीक जानकारी हासिल करने को लेकर सबसे ज्यादा परेशान है, जिनमें स्वामी पीड़िता से मसाज कराते नजर आ रहे हैं। जबकि कानून विशेषज्ञों का कहना है कि, "वीडियो के बारे में पीड़ित पक्ष से सवाल-जबाब करके एसआईटी सिर्फ वक्त जाया करना चाहती है। ताकि वे उबाऊ पूछताछ से हताश होकर मामले से खुद के पांव पीछे खींचना शुरू कर दें। वरना चर्चा में आए वीडियो टेप को एसआईटी सील करके तत्काल फॉरेंसिक एग्जामिनेशन के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भी भेज सकती है।"


ऐसा करने से पीड़ित पक्ष भी पूछताछ के नाम पर खुद को उत्पीड़ित महसूस नहीं करेगा। साथ ही एसआईटी के पास भी आपत्तिजनक वीडियो के बारे में अधिकृत सूचना समय पर उपलब्ध हो जायेगी।




Post Top Ad