CBI की पकड़ में नहीं आ रहे पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार, सर्च के लिए बनी विशेष टीम मंगलवार 17 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

CBI की पकड़ में नहीं आ रहे पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार, सर्च के लिए बनी विशेष टीम मंगलवार 17 सितंबर 2019

पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने एक विशेष टीम का गठन किया है. दरअसल, राजीव कुमार बार-बार सीबीआई के समन की अनदेखी कर रह





पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार (फाइल फोटो)





राजीव कुमार का पता लगाने के लिए CBI की छापेमारी।                                                              गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट पहुंची सीबीआई


शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने एक विशेष टीम का गठन किया है. दरअसल, राजीव कुमार बार-बार सीबीआई के समन की अनदेखी कर रहे हैं. इसके साथ ही राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआई कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, राजीव कुमार को तीन बार समन भेजा गया है. वो अब तक हाजिर नहीं हुए हैं. उनका पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.


राजीव कुमार को एक बड़ा झटका देते हुए सीबीआई ने गैर जमानती वारंट (NBW) के लिए कोलकाता की अदालत का दरवाजा खटखटाया है. सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए बारासात कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की है.


अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने ये कदम तब उठाया जब राजीव कुमार पिछले चार दिनों में एजेंसी के तीन समन का सम्मान करने में असफल रहे. सीबीआई के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के DGP को पत्र लिखने के बाद हमने कल राजीव कुमार के वकील को पत्र भी लिखा और उन्हें राजीव कुमार को जांच में शामिल होने का निर्देश देने के लिए कहा. वह आज भी पेश नहीं हुए और अब हमारे पास उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.


बता दें कि राजीव कुमार शुक्रवार से लापता हैं. सीबीआई ने शनिवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, लेकिन राजीव कुमार उपस्थित नहीं हो पाए. कोलकाता हाई कोर्ट ने राजीव कुमार की अंतरिम जमानत की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दी थी. इसके बाद राजीव कुमार से सीबीआई का संपर्क नहीं हो पा रहा है.



 



Post Top Ad