चालान कटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, अफसरों में मचा हड़कंप, और फिर.. - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

चालान कटा तो जेई ने कटवा दी चौकी और थाने की बिजली, अफसरों में मचा हड़कंप, और फिर..

मेरठ  Fri, 20 Sep 2019 


ट्रैफिक पुलिस ने बिजली विभाग के जेई की स्कूटी का चालान काटा - फोटो :


मेरठ में ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी ने गुरुवार को तेजगढ़ी चौराहे पर बिजली विभाग के जेई की स्कूटी का चालान काट दिया। जेई सोमप्रकाश गर्ग ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था और खुद को सरकारी कर्मचारी बताया। एचसीपी राजेश कुमार ने ट्रैफिक नियम सभी के लिए बराबर बताए तो जेई सोमप्रकाश गर्ग ने तेजगढ़ी चौकी और मेडिकल थाने की बिजली कटवा दी। कहा कि बकाया बिल नियमानुसार क्यों नहीं भरा गया।


चेकिंग के दौरान एचसीपी ने जेई से स्कूटी के कागज मांगे तो जेई ने कहा कि वह भी सरकारी कर्मचारी हैं और इमरजेंसी में जा रहे हैं। जेई ने डीएल और आरसी दिखाई। लेकिन हेलमेट नहीं लगा रखा था और न ही स्कूटी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट था। जिसके बाद एचसीपी ने हेलमेट न लगाने और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न दिखाने संबंधी चालान काट दिया। दोनों का शुल्क भी तीन हजार रुपया बताया गया। इस पर जेई नाराज हो गए। एचसीपी से पूछ लिया कि पुलिस ही कौन सा नियम कानून से चलती है। चौकी और थानों पर लाखों रुपये बिजली का बकाया है। जिसके बाद जेई ने फोन करके लाइनमैन को बुला लिया। पहले तेजगढ़ी चौकी और फिर मेडिकल थाने की बिजली काट दी गई। जेई ने जिस तरह से कॉल करके लाइनमैन को बुलाया उसका वीडियो भी वायरल हो गया।




अफसरों में मचा हड़कंप, कई घंटे काम बाधित
बिजली कटने पर चौकी और थाने के पंखे, एसी और कंप्यूटर बंद हो गए। इंस्पेक्टर मेडिकल ने पता किया तो जेई की स्कूटी का चालान काटने के बदले बिजली काटने की बात सामने आई। इंस्पेक्टर ने पावर कारपोरेशन के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर बिजली जुड़वाने की गुहार लगाई। देरशाम चौकी व थाने की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इंस्पेक्टर के अनुसार पिछले महीने का थाने का 27 हजार रुपये बकाया था। चौकी का बिल अलग होगा।
वायरल वीडियो में क्या कहा...



वायरल वीडियो में जेई ने कहा कि हमने कहा कि हमारे सिर में एलर्जी है। हेलमेट नहीं लगा रखा था। लेकिन कागज तो रखे हैं सारे। इस पर पुलिस ने प्रदूषण सर्टिफिकेट मांगा। इस पर जेई ने कहा कि चालान हो जाने दो, कोई दिक्कत नहीं। इतना बकाया है तो हम तो कभी कानून की बात नहीं करते। चौकी और थाने के साथ पोस्टमार्टम हाउस की भी बिजली कटवा दो।
इसकी जांच कराएंगे
जेई ने बकाया बिल होने पर मेडिकल थाने और तेजगढ़ी चौकी की बिजली कटवा दी थी। उच्चाधिकारियों से बातचीत और बकाया जमा करने के आश्वासन पर कनेक्शन जुड़वा दिया गया। चालान काटे जाने के विरोध में बिजली काटने की जांच कराई जाएगी। - एके पाठक, अधीक्षण अभियंता शहर 
अफसरों को बता दिया
ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने पर ही स्कूटी चालक का चालान काटा था। बाद में पता चला कि स्कूटी चालक जेई ने चालान कटने से नाराज होकर चौकी व थाने की बिजली कटवा दी। अफसरों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। - संजीव वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक




Post Top Ad