बुरी खबर! आज बंद हो जाएगा Facebook 'Stories' से जुड़ा ये खास फीचर 26, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2019

बुरी खबर! आज बंद हो जाएगा Facebook 'Stories' से जुड़ा ये खास फीचर 26, सितंबर 2019 


नई दिल्ली  - फेसबुक आए दिन नए-नए फीचर निकालता रहता है व कई फीचर को बंद भी कर देता है। इसी से चलते एक खबर सामने आई है कि फेसबुक आज (26 सितंबर) को अपना एक खास फीचर बंद करने जा रहा है। जिसका नाम ग्रुप स्टोरी है। दरअसल यह फीचर फेसबुक ग्रुप्स से जुड़ा है। इसके ज़रिए ग्रुप एडमिन्स और मेंबर्स को अपने फेसबुक ग्रुप में वीडियो या फोटोज़ को स्टोरी की तरह पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता था। ये स्टोरीज़ 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाती थी।फेसबुक ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि हम ग्रुप स्टोरेज़ को बंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि हम चाहते हैं कि ग्रुप्स के फीचर ऐसे हों जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट कर सकें। बयान में कहा गया है, 'हम हमेशा अपने प्लैटफॉर्म पर यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं।' सबसे पहले सोशल मीडिया कमेंटेटर मैट नवारा ने ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी थी कि फेसबुक ग्रुप स्टोरीज़ 26 सितंबर से काम नहीं करेगा।वहीं Cnet से मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक इस प्रक्रिया को 26 सितंबर की सुबह 9 बजे शुरू करेगा। इसका मतलब है कि भारतीय यूज़र्स के लिए ग्रुप स्टोरीज फीचर 26 सितंबर की रात 9 बजकर 30 मिनट से गायब होना शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया कि हर महीने फेसबुक पर करीब डेढ़ अरब लोग ग्रुप्स का इस्तेमाल करते हैं। ध्यान रहे इस फीचर के हटने से फेसबुक स्टोरीज़ फीचर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फेसबुक के मेन पेज पर अभी भी लोग स्टोरीज़ स्टोरीज़ पोस्ट कर सकते है, जो कि 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाती है।



Post Top Ad