बिहार : जिउतिया पर्व की खुशियां मातम में बदली, स्नान करने गये 5 बच्चों की नदी में डूबकर मौत शनिवार 22, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 22, 2019

बिहार : जिउतिया पर्व की खुशियां मातम में बदली, स्नान करने गये 5 बच्चों की नदी में डूबकर मौत शनिवार 22, सितंबर 2019 


मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में जिउतिया पर्व के स्नान के दौरान पांच मासूमों की डूबकर मौत हो गई, जबकि डूब रहे चार अन्य बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना शनिवार शाम की है। यह घटना अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है।





पहली घटना पूर्वी चम्पारण जिला के मुफ्फसिल थाना के ढेकहां महुआवा गांव की है, जहां गांव के तालाब में स्नान करने गए 14 वर्षीय कृष्ण कुमार की डूबने से मौत हो गई। डूब रहे चार अन्य बच्चों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया है। दूसरी घटना कोटवा थाना के अदिया गांव की है, जहां 9 वर्षीय निशु कुमारी की तालाब में स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई। एक अन्य घटना पीपराकोठी थाना के मधुछपरा मलाही टोला गांव की है, जहां 13 वर्षीय प्रियांशु कुमारी की मौत भी तालाब में डूबकर हो गई।पूर्वी चंपारण जिले में ही एक अन्य घटना पीपरा थाना के खैरी जगीर गांव की है, जहां एक किशोरी की मौत बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है। जिउतिया पर्व के ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि बिहार में जिउतिया का पर्व रविवार को मनाया जा रहा है। इस पर्व में मां अपने बच्चों की सलामती के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।




Post Top Ad