भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में क्रैश, दो पायलटों की मौत  08.10 शुक्रवार 27,  सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2019

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर भूटान में क्रैश, दो पायलटों की मौत  08.10 शुक्रवार 27,  सितंबर 2019 


नई दिल्ली भारतीय सेना का चीता हैलीकॉप्टर आज भूटान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। मृतकों में एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का था जबकि दूसरा पायलट भूटानी सेना का था और प्रशिक्षण के लिए हेलीकॉप्टर पर सवार था। बचाव दल मलबे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है क्योंकि यह हादसा घने जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ है।80 के दशक से सेवारत चीता हेलीकॉप्टरों को एक समय सेना में ही डेथ ट्रैप कहा जा चुका है।  भूटान सरकार के दैनिक समाचार पत्र कुइनसेल ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि यह हेलीकाप्टर भारतीय सेना का था और योनपुहला की तरफ जा रहा था। हादसे का कारण अधिक धुंध और मौसम का खराब होना बताया जा रहा है।भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा- यह हेलिकॉप्टर भूटान में योंगफुल्ला के निकट दोपहर 1 बजे क्रैश हुआ। हेलिकॉप्टर से 1 बजे के बाद रेडियो और विजुअल संपर्क टूट गया था। हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से योंगफुल्ला की ओर जा रहा था।



Post Top Ad