बलिया: *रोजगार मेला 26 को* *शौक्षिक योग्यता के आधार पर होगा चयन* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2019

बलिया: *रोजगार मेला 26 को* *शौक्षिक योग्यता के आधार पर होगा चयन*

बलिया। राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में रोजगार मेला का आयोजन 26 सितम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय में किया जायेगा। इसमें बेऱोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। इस रोजगार मेले में सेल्स मार्केटिंग की लगभग चार कंपनियां जी0फोर एस सल्यूशन, सिक्युरिटी गार्ड, वेल्पसन इंडिया लिमिटेड, अंजार गुजरात एक्सजेंट एक्वा प्रा0लि0 लखनऊ, एक्वा हेल्थ केयर प्रा0लि0 पटना प्रतिभाग करेगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर पास तथा स्नातक पास बेरोजगार अभ्यर्थी अपने बायोडाटा शौक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की बेबसाइट-www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है।
--------------


*बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री* *का वितरण लेखपाल व कानूगो को सौपा*


*डीएम ने बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा*


 जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने मंगलवार को बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। बाढ़ से पीड़ित गांव शिवपुर दीयर, पांडेय का डेरा, ढोड़ा राय का टोला, गजरी, कृपा का डेरा व गरीब राय दीयर में मलाह बस्ती एवं हरिजन बस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों से  बाढ़ के संबंध में चर्चा की गयी। बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों को बन रहे भोजन का भी जायजा लिया। बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को बाढ़ राहत सामग्री समय से वितरण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वहां के लेखपाल व कानूगो को निर्देश दिया कि सभी व्यक्तियों को बाढ़ राहत सामग्री समय से वितरण करने का निर्देश दिया और कहा कि इसमें कोई प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
 *वरिष्ठ नागरिकों के लिये लगाया जागरूकता शिविर*


*। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को लेकर सिकन्दरपुर तहसील के हरिपुर गांव में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया ।
प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने वरिष्ठ नागरिको के अधिकारों और उनसे सम्बन्धित विधिक जानकारियां विस्तार से दी । उन्होंने कहा कि आपको अपने अधिकारों को लेकर विधिक जानकारियां रहनी जरूरी है । क्योंकि इसके सहयोग से आप अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते है । आपका अधिकार सुरक्षित रहे और आप जागरूक रहे इसीलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव गांव में शिविर लगाया जा रहा है । अधिकारों की रक्षा के लिए आपको प्राधिकरण के सहयोग की जरूरत पड़े तो आप प्राधिकरण का सहयोग ले सकते है । शिविर में तहसीलदार, ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।


बालिका निकेतन का निरीक्षण


बलिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने बालिका निकेतन निधरिया का मंगलवार निरीक्षण किया । निरीक्षण में श्री कुमार ने रसोई घर को देखा। अभिलेखों की जांच की । इस दौरान उन्होंने बालिकाओ से परेशानियों के बारे में पूछताछ भी की । निरीक्षण के समय स्टोर लिपिक राधिका व महिला आरक्षी पिंकी उपस्थित थी ।


Post Top Ad