बैलेट पेपर से चुनाव करवाना अब संभव नहीं, बन चुका इतिहासः मुख्य चुनाव आयुक्त  , बृहस्पतिवार 19 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

बैलेट पेपर से चुनाव करवाना अब संभव नहीं, बन चुका इतिहासः मुख्य चुनाव आयुक्त  , बृहस्पतिवार 19 सितंबर 2019 


नई दिल्ली  देश में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग उठने लगी है। हालांकि चुनाव आयोग ने विपक्ष की इस मांग को फिर ठुकरा दिया है। गुरुवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैलेट पेपर अब इतिहास बन चुका है। बैलेट पेपर से अब चुनाव कराना संभव नहीं है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए आदेश के अनुसार वीवीपैड का इस्तेमाल किया जाएगा।सीईसी कहा कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन किसी भी अन्य मशीन की तरह खराब हो सकती है, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। इस पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि बैलट इतिहास बन गया है। आज भी निकाय चुनाव बैलेट पेपर पर होते हैं। जिन मुल्कों में इतिहास बन गया था वहां दोबारा आ गया है। ईवीएम पर सवालिया निशान जरूरत से ज्यादा है। अगर ऐसा रहा तो इंसाफ मिलना मुश्किल हो जाएगा।''विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों, आयकर और एक्साइज जैसी केंद्रीय नियामक एजेंसियों के साथ बैठक की और उसके बाद मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ भी बैठकें कीं।





मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दीपावली और मिड टर्म परीक्षा को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख तय की जाएगी। दीवाली के पहले चुनाव लेने की मांग कई दलों ने की है। हम हालात का पूरा जायजा लेकर फैसला लेंगे। इसके साथ ही आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी है।महाराष्ट्र-हरियाणा के साथ झारखंड चुनाव की घोषणा नहीं
चुनाव आयोग किसी भी दिन महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा अब कर देगा, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ चुनाव आयोग नहीँ करेगा। आयोग के सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में चुनाव कराने की बाकी राज्यों से अलग स्थितियां हैं और अभी झारखण्ड की विधानसभा की अवधि खत्म होने में 3 महीने से अधिक का समय है। झारखंड विधानसभा को गठित करने की आखिरी तारीख़ 5 जनवरी है।



 




Post Top Ad