बड़ी खबर:: कश्मीर से दिल्ली तक बिछे आतंकी तार, पकड़े गए इन आतंकियों ने किया ये बड़ा खुलासा..! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

बड़ी खबर:: कश्मीर से दिल्ली तक बिछे आतंकी तार, पकड़े गए इन आतंकियों ने किया ये बड़ा खुलासा..!

रविवार 15 सितंबर, 2019                         ...कठुआ में पकड़े गए जैश आतंकियों से हो रही पूछताछ एक बड़े खुलासे की ओर बढ़ रही है। निश्चित तौर पर इन आतंकियों से हो रही पूछताछ में जैश के बड़े नेटवर्क का पता चलेगा। सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद का कठुआ और पंजाब में एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। इसके तार कश्मीर से दिल्ली तक फैले हुए हैं।




खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि आतंकियों से होने वाली पूछताछ में इन लोगों ने अपने साथ काम करने वाले कुछ ओवर ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और आतंकियों के नाम पुलिस को बताए हैं। जल्द ही पुलिस इनको दबोच सकती है।


इन आतंकियों की कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकाली है, जिसमें इनकी बातचीत कश्मीर में बैठे आतंकियों से हो रही है। पंजाब में सक्रिय आतंकी भी इनके साथ हो सकते हैं। अमृतसर में निरंकारी भवन पर होने वाले आतंकी हमले का राज भी यह आतंकी खोल सकते हैं।


40 से 50 आतंकी हीरानगर के जरिये कश्मीर तक पहुंचे





इससे पहले जब पिछले साल झज्जर कोटली में तीन आतंकी मारे गए थे। तब पुलिस ने तीन से चार लोगों को दबोचा था। इनसे पूछताछ में पता चला था कि वह कठुआ के हीरानगर से घुसपैठ करते थे। पिछले तीन साल में उक्त क्षेत्र से 40 से 50 आतंकी हीरानगर के जरिये कश्मीर तक पहुंचे।


यह खुलासा इस मामले की जांच करने वाली एनआईए ने किया था। अभी तीन माह पहले ही जम्मू के कालूचक सैन्य कैंप की वीडियो बनाते दो ओवर ग्राउंड वर्कर दबोचे गए। इनसे पूछताछ होने के बाद इनके साथ काम करने वाले कठुआ और उधमपुर के ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े गए।


इनके पकड़े जाने से खुलासा हुआ कि यह लोग पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ सैन्य ठिकानों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। कुल मिलाकर जैश के आतंकी जम्मू में आतंकियों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा कर सकते हैं।






Post Top Ad