बाढ़ का कहरः कई फुट पानी में उतरकर श्मशानघाट तक ले जानी पड़ी लाश, तस्वीरें वायरल मंगलवार10 सितंबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2019

बाढ़ का कहरः कई फुट पानी में उतरकर श्मशानघाट तक ले जानी पड़ी लाश, तस्वीरें वायरल मंगलवार10 सितंबर, 2019 


मंगलवार10 सितंबर, 2019 भोपाल  मध्य प्रदेश ने बारिश व बाढ़ ने पूरा कहर बरपाया हुआ है। प्रदेश के 52 में से 33 ज‍िले बाढ़ की चपेट में हैं, उनमें से एक हरदा ज‍िला भी है। मौसम विभाग ने 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में बारिश का क्रम बना हुआ है। आसमान पर बादलों के छाने के साथ कहीं बौछारें पड़ीं तो कहीं भारी बारिश हुई। मंगलवार को भी आसमान पर बादलों का डेरा होने से गर्मी और उसम का असर नहीं है।                  प्रदेश के जिलों में बाढ़ ने इस प्रकार के हालात बना दिए हैं कि लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी कई कई फुट भरे पानी में से गुजरकर श्मशानघाट तक जाना होता है।  मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बाढ़ के कारण शव यात्रा निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब छाती-छाती पानी में निकली शवयात्रा का एक वीड‍ियो वायरल हुआ जो सोमवार का है।





हरदा जिले के पिडग़ांव में 20 साल के युवक राहुल की बीमारी से मौत हो गई। बरसते पानी में से गांव के लोगों ने शवयात्रा निकाली और अंतिम संस्कार किया। इसी दौरान गांव के एक युवक ने वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीड‍िया पर वायरल कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान खंडवा में 118 मिली मीटर, भोपाल में 29.8 मिली मीटर, धार में 43.2 मिली मीटर, सीधी में 57.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।


 




Post Top Ad