अफगानिस्तान में राष्ट्रपति की रैली के दौरान बम धमाका, 26 लोगों की मौत, 42 घायल मंगलवार 17 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति की रैली के दौरान बम धमाका, 26 लोगों की मौत, 42 घायल मंगलवार 17 सितंबर 2019 


काबुल  अफगानिस्तान के परवान प्रांत में मंगलवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए। धमाके के समय गनी वहीं पर मौजूद थे। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा, "मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।" गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया। हालांकि गनी को कोई चोट नहीं आई। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।\चुनाव कैंपेन के प्रवक्ता हामिद अजीज ने कहा कि वह जल्दी ही इस घटना को लेकर पूरी डिटेल देंगे। प्रांतीय सरकार की प्रवक्ता वाहिदा शाहकर ने कहा कि यह धमाका मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब राष्ट्रपति की रैली चल ही रही थी। रैली स्थल के गेट पर ही बम धमाके से हलचल मच गई। अफगानिस्तान में अगले महीने ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए फिलहाल चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इस हमले से भी कई आतंकी हमले लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निशाना बनाते हुए हो चुके हैं। 






 




Post Top Ad