अपराध जगत की प्रमुख खबरें 07 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 7, 2019

अपराध जगत की प्रमुख खबरें 07 सितम्बर 2019*

*👉देहरादून में युवक की हत्या के तीन दोषियों को उम्र⛓️ कैद* - देहरादून के विकासनगर में चुनावी रंजिश में युवक की हत्या के मामले में अदालत ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और पांच को साक्ष्य छिपाने के दोष में तीन-तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।


📰 *बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही महिला से दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग* - दिल्ली के छावला गांव में दिनदहाड़े महिला के गले से चैन लूटे जाने का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी


 *👉लारेंस बिश्नोई गिरोह का दो लाख🔫 का इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार⛓️* - लारेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर दो लाख के इनामी सचिन उर्फ भांजा को एसटीएफ रोहतक ने बहादुरगढ़-झज्जर रोड स्थित केएमपी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।सचिन ने गद्दीखेड़ी में किसान की हत्या,लूट और रंगदारी की 24 से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है


📰 *बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने महिला🤛समेत 3 को पीटा, पुलिस ने बचाईजान* - शनिवार को बांका में पंजवारा क्षेत्र के बेलतिकरी में एक ऐसी ही घटना सामने आई जब मॉब लिंचिंग की घटना होते होते बच गई।बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला समेत तीन लोगों को लोगों ने जमकर पीटा। 


📰 *सगी मौसी ने अपनी भांजी को 80 हजार रुपये में बेचा* - राजस्थान के धौलपुर से रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी बहन की बेटी यानी भांजी को 80 हजार रुपये में बेच दिया। धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस को युवती की खरीद-फरोख्त की सूचना मिला


 *👉चिट्टा तस्करी के आरोप में दो नाइजीरियन⛓️गिरफ्तार* - पुलिस ने चिट्टे काकारोबार करने के आरोप में दो नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों से कई खुलासे होने की उम्मीद है। चिट्टे के मामले से संबंधित बड़े खुलासे होने की भी संभावना है


📰 *दूसरों का चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारी खुद फंसे, लगा 36 हजार ✍️का जुर्माना* - मोटरयान (संशोधन) बिल- 2019 लागू होने के बाद से रांची ट्रैफिक पुलिस जबरदस्त सख्ती दिखा रही है।ट्रैफिक नियम तोड़ने पर खुद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का 36 हजार रुपये का चालान काट दिया।


*👉महिला बाल विकास मंत्री के ज़िले में बालविवाह, 8 साल का दूल्हा और 7 साल की  दुल्हन* - गुना ज़िले के फतेहगढ़ में गुड्डे-गुड़िया खेलने की उम्र में दो बच्चों की शादी कर दी गयी। दूल्हा 8 साल का और दुल्हन 7 साल की है। शादी के कार्ड छपवाए गए और पूरा तामझाम हुआ लेकिन प्रशासन को पता ही नहीं चला


*👉मथुरा में विदेशी मूल की महिला से रेप के मामले में 2 सिपाहियों पर मामला दर्ज* - उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विदेशी मूल की एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने विदेशी मूल की महिला की वीजा अवधि बढ़वाने के बहाने लखनऊ ले जाकर बलात्कार किया।


Post Top Ad