*अपराध जगत की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 15, 2019

*अपराध जगत की प्रमुख खबरें रविवार 15 सितम्बर 2019*

📰 *चिन्मयानंद परछात्रा ने लगाए और भी आरोप एसआईटी को सौंपे 43 वीडियो* - स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका नहाते वक्त का वीडियो बनाया था। पुलिस ने अभीतक एक भी अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है। 


📰 *मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम कांड की  पीड़िता से गैंगरेप, सगे भाइयों पर लगाया आरोप* - पीड़िता ने दो सगे भाई समेत चार लोगों पर अगवा कर पहले तो चलती गाड़ी में उसके बाद नगर थाना क्षेत्र के संतघाट नहर के पास ले जाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है


📰 *पंजाब सरकार नेसाथी पुलिसकर्मी पिटता देखते रहे3 पुलिसवालों को किया सस्पेंड✍️* - पांच लोगों की एक टीम ड्रग डीलर के घर पर छापेमारी करने के लिए गई थी। जब भीड़ में लोग इस टीम के लीडर सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे तो इन लोगों ने की मदद नहीं की। 📰 *यूपी में लड़की के परिवारवालों ने🤵दलित पर पेट्रोल डालकर जलाया* - हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव का अभिषेक का गांव की ही शिवानी गुप्ता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवालों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक की मां की सदमे में मौत हो गई। 📰 *दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'जेम्स बांड⛓️',लूट से पहनता था 007 लिखी टी शर्ट* - 007 उसका लकी नंबर था, क्योंकि जब-जब आरोपी ने 007 की शर्ट पहनी वो पुलिस गिरफ्त से बचता रहा। 


📰 *ट्रक में 🐄मृत गाय लेकर जा रहे बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस ने शुरू की जांच - पुलिस ने जब बदमाशों के छोड़े गए ट्रक की छानबीन की तो उसमें मृत गाय मिली हैं। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया तो बदमाशों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर बोतल और पत्थरों से हमला कर दिया। *


📰 *मुजफ्फरनगर में आरएसएस कार्यकर्ता 🗡️की हत्‍या, प्रेम प्रसंग का मामल - आरएसएस कार्यकर्ता पंकज शुक्रवार शाम से लापता था जिस युवती से पंकज का प्रेम प्रसंग था, उसके भाइयों ने फोन करके मिलने बुलाया और हत्‍या कर दी।घटना के बाद आरोपी घर से फरार हैं। 


📰 *फर्जी आईएएसलोगों को दिलवाता था ✍️वीआईपी सुविधाएं, पुलिस तलाश में जुटी🧐* - अजमेर में आलीशान सर्किट हाउस में फर्जी आईएएस बनकर लोगों को वीआईपी सुविधाएं दिलवाने और ठगी की वारदात मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एस के शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


Post Top Ad