अंबेडकरनगर आजमगढ़ और फैजाबाद होते हुए लखनऊ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर कुर्की बाजार के पास एक बड़े पेड़ गिरने से कई घंटों से जाम लगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2019

अंबेडकरनगर आजमगढ़ और फैजाबाद होते हुए लखनऊ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर कुर्की बाजार के पास एक बड़े पेड़ गिरने से कई घंटों से जाम लगा

बृहस्पतिवार 26 सितंबर 2019                 अकबरपुर अंबेडकरनगर आजमगढ़ और फैजाबाद होते हुए लखनऊ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर कुर्की बाजार के पास एक बड़े पेड़ गिरने से कई घंटों से जाम लगा है जिससे आने जाने वाले सभी गाड़ियां चार-पांच घंटे तक फंसी हैं वन विभाग के टोल फ्री नंबर पर दो बार फोन करने के बाद भी अभी तक नहीं पहुंची वन विभाग की कोई टीम कुर्की बाजार से मात्र लगभग 6 किलोमीटर वन विभाग का ऑफिस है होने के बावजूद भी अभी तक कोई राहत बचाव टीम नहीं पहुंची जब  हम अपने पर्सनल नंबर से बात की है तो वन विभाग का अधिकारी कहना अभी तक हमें कोई सूचना नहीं मिली की बताओ कि स्थाई लोगों  मदद के द्वारा पेड़ को काटा काटा जा रहा है आने जाने वाले सभी यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है और गांव के अंदर तो होकर जा रहे हैं अभी पुलिस की टीम कुछ सयमपहले  पहुंच के बाद  स्थाई लोगों द्वारा  मदद ली जा रही है

*अकबरपुर अम्बेडकर नगर* शैलेंद्र सिंह


Post Top Ad