अगस्तावेस्टलैंड केस: कोर्ट ने सीबीआई को क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के लिए दी अनुमति  20, September 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 20, 2019

अगस्तावेस्टलैंड केस: कोर्ट ने सीबीआई को क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के लिए दी अनुमति  20, September 2019 


नई दिल्ली  अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अदालत ने सीबीआई को तिहाड़ जेल में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। सीबीआई ने क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करने की अनुमति के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया था। 





 गौरतलब है कि सीबीआई ने अपनी याचिका में जांच के लिए मिशेल के हस्ताक्षर और लिखावट के नमूने की भी मांग की थी। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि मिशेल से कुछ और दस्तावेजों के साथ पूछताछ करने की आवश्यकता है। अदालत ने मिशेल को 20 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया था।


अदालत ने हाल ही में मिशेल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। दुबई से प्रत्यर्पित किए गए मिशेल को ईडी ने पिछले साल 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इस साल 5 जनवरी को ईडी द्वारा दर्ज मामले में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में भी उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है।



मिशेल, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई द्वारा की जा रही मामले की जांच में सामने आए तीन कथित बिचौलियों में से एक है। अन्य दो बिचौलिए गुइदो हेशके और कार्लो गेरोसा हैं।




Post Top Ad