अब तक की प्रमुख खबरें 27 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 27 सितंबर 2019*

📰 *प्याजके बाद टमाटर भी रुला रहा, एक हफ्ते में दोगुने हो गए दाम* - प्याज की कीमतें बीते दो हफ्तों में तेजी से बढ़ी है। अब टमाटर और अदरक के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। टमाटर की कीमतें बीते पांच-छह दिन में 70 फीसदी तक बढ़ गई हैं। प्याज जहां 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रही हैं। वहीं टमाटर की कीमतें भी 40 से 60 रुपए प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं।


📰 *👉अजीत डोभाल के दौरे के बाद🏔️ कश्मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल* - आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में संभावित खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सभी सुरक्षाबलों, पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की। अजीत डोभाल ने कहा कि कश्मीर में किसी भी तरह नागरिकों को इमरजेंसी सेवाओं की जरूरत हो तो तत्काल ध्यान दिया जाए।


📰 *एंटीगा के 👉पीएम के बयान के बाद अब सामने आया मेहुल चोकसी के वकील का 🗣️बयान* - एंटीगा के पीएम का मेहुल चोकसी को धूर्त बताने वाले बयान के बाद अब चोकसी के वकील का बयान सामने आया है। चोकसी के वकील ने कहा, 'मेहुल चोकसी भारत नहीं आ सकते क्योंकि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं और वह एंटीगा के कानून के मुताबिक कानूनी उपचार करेंगे।


📰 *करतारपुर 🕍कॉरिडोर: भारतीय चेक पोस्ट परलहराएगा 300 फीट ऊंचा तिरंगा* - पाकिस्तान के नानक साहब गुरुद्वारे तक जाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का काम अब जल्द पूरा होने वाला है। इसी साल नवंबर महीने में पहले जत्थे के रवाना होने की उम्मीद है। कॉरिडोर के बीच भारतीय चेक पोस्ट पर तिरंगा भी लहराएगा, जिसकी ऊंचाई 300 फीट होगी।


📰 *कर्नाटक में 🗳️चुनाव प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप संवैधानिक रूप से चौंकाने वाला- कांग्रेस* - कांग्रेस ने कहा कि यह 'संवैधानिक रूप से चौंकाने' वाला है कि सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहा है।


📰 *आयुष्मान 🇮🇳भारत योजना के तहत अब मिलेगा हर तरह के कैंसर 👨‍⚕️का इलाज* - राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत चल रहे उपचार पैकेज की कीमतों में भी 10 से 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है।


📰 *हरियाणा में👉 शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का किया फैसला* - शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का गुरुवार को फैसला किया। राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। 


📰 *👉सूरत के बाजारों में ट्रांसजेंडर की 'नो एंट्री', व्यापारियों ने समुदाय पर लगाया प्रतिबंध* - गुजरात के शहर सूरत में ट्रांसजेंडरों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने के बाद कथित तौर पर सूरत के एक बाजार में व्यापारियों द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाया गया है


📰 *👉मुंबई में दोपहर दो बजे आज ईडी दफ्तर जाएंगे 👍शरद पवार* - नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर दो बजे ईडी के दफ्तर जाएंगे। बैंक घोटाले में नाम आने के बाद शरद पवार ईडी के सामने पेश होंगे। 


📰 *👉असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज* - असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर एक बार फिर हमला बोला है। एआईएमआईएम के हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो में ओवैसी मोदी और ट्रंप की दोस्ती को लेकर हमला बोलते हुए देखे जा सकते हैं


📰 *सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री* - कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने उठाने की पाकिस्तान की कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की हर मोर्चे पर आलोचना हो रही है। अब पाकिस्तान भारत से मुंह चुरा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सार्क देशों की बैठक में पाकिस्तान ने भारत का भाषण तक नहीं सुना। 


 *👉बार-बार होने वाले चुनावों से बेहतर है एक साथ चुनाव🗳️ कराना : नायडू* - उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देश में बार-बार चुनाव कराए जाने को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि पूरे देश में 'एक साथ और व्यापक स्तर पर' चुनाव कराया जाना चाहिए


📰 *गांव-गांव जाकर बेरोजगारों को ढूंढेगी योगी सरकार* - आर्थिक मंदी व बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके तहत बेरोजगारों को रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। 


📰 *चुनाव आयोग ने🗣️ कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भविष्य के सभी चुनावों में 'आचार संहिता' का पालन करेंगे* - चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप ने भविष्य के सभी चुनावों में स्वैच्छिक आचार संहिता के पालन पर सहमति जताई है।


Post Top Ad