अब तक की प्रमुख खबरें 26 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 26 सितंबर 2019*

 


📰 *पीएम मोदी ने की 👉कैरेबियाई नेताओं से मुलाकात, पर्यावरण बचाने के लिए किया ₹1000 करोड़ की मदद का एलान* - संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई समुदाय के 15 सदस्यों के एक समूह कैरीकॉम से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कैरीकॉम अपने संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। 


📰 *🤜धोखेबाज है मेहुल चोकसी, पूछताछ के लिए🇮🇳 भारत आजाद: एंटीगुआ पीएम* - पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बड़ा बयान दिया है। गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज करार देते हुए कहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं। 


📰 *बैकफुट पर हैं उद्धव ठाकरे नहीं करेंगे ज्यादा 👍जोड़तोड़, श्राद्ध पक्ष बीतने के बाद खुल सकते हैं पत्ते* - कभी महाराष्ट्र में दहाड़ने वाले शिवसेना के शेर इन दिनों खामोशी से इंतजार कर रहे हैं कि राज्य में उन्हें कितनी सीटें लड़ने को मिलेंगी। भाजपा के साथ सीट बंटवारे के नतीजे की प्रतीक्षा करते करते एक-एक दिन बीत रहा है और अब सब लगभग मान चुके हैं कि श्राद्ध पक्ष बीतने के बाद शनिवार या रविवार को पत्ते खुलेंगे।


📰 *एनएसए अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे पर महबूबा मुफ्ती का तंज* - पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर दौरे पर तंज कसा है। महबूबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पिछली बार मेन्यू में बिरयानी था, क्या इस बार हलीम होगा ?


📰 *सीबीआई के 🕵️पूर्व विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफजांच कर रहे अधिकारी ने मांगा वीआरएस* - सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के मामले की जांच कर रहे अधिरकारी ने वीआरएस मांगा है। टीम के सदस्य रहे एजेंसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतीश डागर ने निजी कारणों का हवाला देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है।


📰 *पुणे में ⛈️बारिश के चलते 7 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित* - महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3-4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इलाके में बारिश इतनी भीषण हुई की बारिश का पानी अपने साथ गाड़ियों तक को बहा ले गया। पुणे जिले की 5 तालुकाओं में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। 


📰 *87 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी बधाई* - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 87 साल के हो गए। मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान) के एक गांव में हुआ था। साल 2004 में वे पहली बार प्रधानमंत्री पद पर बैठे। वे 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है


 *👉पश्चिम बंगाल में भी लागू होगा एनआरसी, किसी हिंदू को इससे बाहर नहीं रखा जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय* - पश्चिम बंगाल में एनआरसी पर एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता जाने के डर से 11 लोगों द्वारा आत्महत्या करने का बुधवार को दावा किया वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने जोर दिया कि राज्य में एनआरसी लागू की जाएगी।*


 *👉शरद पवार के बचाव में उतरी कांग्रेस, कार्रवाई को बताया बदले की राजनीति* - महाराष्ट्र कांग्रेस के मराठवाड़ा क्षेत्र के इलेक्शन इंचार्ज राजीव साटव ने कहा, 'बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल में जिन नेताओं ने भी विरोध में आवाज उठाई उनको केंद्रीय जांच एजेंसियों के जोर से डराया गया।' 


📰 *एक साल में मिले 21 लाख टीबी मरीज, अकेले यूपी में 20 फीसदी* - एक साल में 21 लाख टीबी मरीजों की पहचान हुई है जिसमें से अकेले उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी मरीज सामने आए हैं। ये खुलासा बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में हुआ है। 


Post Top Ad