अब तक की प्रमुख खबरें 24 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 24 सितंबर 2019*

📰 *देश🇮🇳 के इन 16 जगहों पर भारी बारिश⛈️ की आशंका, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट* - मॉनसून अपनी अंतिम अवस्था में हैं, बावजूद इसके ये जाते-जाते भी देश के कई राज्यों में तीव्र रूप से सक्रिय हो गया है इसी वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, में भारी बारिश के आसार हैं तो वहीं कर्नाटक, यूपी, उत्तराखंड के कई इलाकों में भी आज बारिश हो सकती है। 


 *👉साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल का💴 दाम* - पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आठवें दिन बढ़े. इसी के साथ पेट्रोल का दाम इस साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. तेल कंपनियों ने आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की. 


📰 *लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाली अरुणाचल की पहली महिला अफसर बनीं पोंग डोमिंग* - आईएएफ की फ्लाइंग यूनिट में फ्लाइट कमांडर बनने वाली पहली महिला पोनूंग डोमिंग अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला लेफ्टिनेंट कर्नल बन गई हैं. डोमिंग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. 


📰 *बैंकों की हड़ताल टली, वित्त सचिव के साथ बैठक के बाद यूनियनों ने लिया फैसला* - सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों की यूनियनों ने इस सप्ताह प्रस्तावि दो दिन की हड़ताल को टाल दिया है। वित्त सचिव राजीव कुमार की ओर से उनकी चिंताओं पर गौर करने के आश्वासन के बाद यूनियनों ने हड़ताल टालने का फैसला किया है। 


📰 *कांग्रेस नेता का विवादित बयान, चुनाव 🗳️आयोग को बताया केंद्र सरकार की 'कठपुतली'* - कर्नाटक कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद वीएस उगरप्पा के एक बयान पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार की कठपुतली बनने का आरोप लगाया है। *


📰 भाजपा शिवसेना, कहा🗣️- सबकुछ सेट, बस ईवीएम का बटन दबाना बाकी* - महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर अब शिवसेना ने कड़ा रुख अपना लिया है। शिवसेना के मुख पत्र सामना में छपे एक लेख में भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया है। 


 *👉लेह के विकास के लिए बड़ा कदम, केंद्र ने दी मेडिकल कॉलेज की सौगात* - केंद्र शासित क्षेत्र घोषित करने के बाद लद्दाख की तस्वीर बदलने की कोशिश शुरू हो गई है। मोदी सरकार ने लेह में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है


 *👉विदेश में नेहरू की लोकप्रियता दिखाने के लिए थरूर ने टि्वटर पर शेयर की फोटो, कर बैठे बड़ी गलती* - कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ट्टविटर पर खासे सक्रिय रहते हैं. उनके किए गए ट्वीट अक्सर विवादों में भी आते हैं और सुर्खियां भी बनते हैं. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है लेकिन इस बार उनसे एक गलती हो गई. 


📰 *भाजपामें शामिल होंगे मिलिंद देवड़ा? 👉'हाउडी मोदी' की तारीफ की तो पीएम मोदी ने 🗣️कही ये बात* - कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ह्यूस्टन कार्यक्रम के लिए उनकी प्रशंसा की, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी का संबोधन भारत की बौद्धिक और सांस्कृतिक ताकत (सॉफ्ट पावर डिप्लोमैसी) को दर्शाता 


📰 *एमवी एक्ट: क्या पूरी बांह की शर्ट नहीं पहनने पर भी कटेगा चालान?* - खबर के मुताबिक, अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और पूरी बांह की शर्ट नहीं पहन रखी है तो थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर आपकी गाड़ी का चालान कट सकता है और इसके लिए आपको 1000 हजार रु जुर्माना राशि चुकानी पड़ सकती है। 


*👉दिल्ली के डार्क स्पॉट होंगे रोशन, केजरीवाल सरकार की 'स्ट्रीट लाइट योजना'* - दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की तर्ज पर केजरीवाल सरकार अब डार्क स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट लगाएगी। दिल्ली सचिवालय में सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना की घोषणा की। इस योजना को 1 नवंबर से लागू किया जाएगा।इस योजना के तहत दिल्ली में दो लाख दस हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगी


Post Top Ad