अब तक की प्रमुख खबरें 21 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 21 सितंबर 2019*

*👉महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा🗳️ चुनाव का एलान आज 👍संभव* - चुनाव आयोग आज दो राज्यों (महाराष्ट्र और हरियाणा) में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। ईसी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी दौरान चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाएगी। 


📰 *शरद पवार ने 🗣️कहा- केवल पुलवामा जैसे हमले ही महाराष्ट्र में भाजपा के लिए हवा बदलसकते है* - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुत नाराजगी है और पुलवामा जैसी घटना ही चुनाव के पहले इस स्थिति को बदल सकती है। 


📰 *सामान्‍य🤜 कैदी की तरह जेल में बीती चिन्‍मयानंद की रात, पीड़ित छात्रा पर भी गिरफ्तारी⛓️ की तलवार* - बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍वामी चिन्‍मयानंद की जेल में पहली रात सामान्‍य कैदी की तरह बीती। चिन्‍मयानंद को अन्‍य कैदियों की तरह ही सामान्‍य बैरक में रखा गया था। उन पर लॉ छात्रा की ओर से लगाए गए यौन उत्‍पीड़न के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था


📰 *नौसेना को मिली स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी आधुनिक पनडुब्बी* - मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना के लिए स्‍कॉ‍र्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्‍बी खंदेरी की आपूर्ति की। खंदेरी को जल्‍द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में बताया


📰 *आज 🇮🇳देशभर के बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे अमित शाह* - भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करेंगे। अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों और अन्य नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे। इस दौरान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को व्यापक रूप से मनाने का खाका पेश किया जाएगा


📰 *अयोध्या 🤜मामले में सोमवार से एक घंटा अतिरिक्त सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट* - सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई के समय में अगले हफ्ते यानी सोमवार से अतिरिक्त एक घंटे की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इससे पहले अदालत ने मामले में सुनवाई पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर की समयसीमा तय की थी। 


📰 *'हेलमेट'👎 नहीं पहनने पर नोएडा में बस चालक का कटा चालान* - नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने दावा किया है कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है। निरंकार सिंह ने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इस चालान को देखा।


 *👉मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं सैकड़ों किसान* - भारतीय किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू हुयी भारतीय किसान संगठन की पदयात्रा में सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर किसान घाट पहुंचेंगे। हालांकि प्रशासन उन्हें रोकने में जुटा है।


Post Top Ad