अब तक की प्रमुख खबरें 19 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 19 सितंबर 2019*

📰 *मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, बंद रहेंगे स्‍कूल और कॉलेज* - मूसलाधार बारिश से जूझ रहे मुंबई वासियों के लिए फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में गुरुवार को मुंबई के अलावा ठाणे और कोंकण में स्‍कूल और कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की गई है। 


📰 *👉दिल्ली-एनसीआर में मोटर व्हीकल एक्ट केविरोध में कमर्शियल वाहनों की हड़ताल आज* - गुरुवार यानी 19 सितंबर को दिल्ली में .यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन समेत 30 ट्रांसपोर्टर्स संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। ये हड़ताल नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ बुलाई गई है


📰 *बाजार में जल्द आ रहा है शाकाहारी 🥚अंडा, मुर्गी के अंडे से भी होगा ज्यादा फायदेमंद* - अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी इस बात लेकर लोगों की तरह-तरह की राय हैं। बहुत सारे लोग अंडे को मांसाहारी मानते हैं और इसे खाने से बचते हैं। ऐसे लोग जो अंडे को मांसाहारी मानकर नहीं खाते उनके लिए एक खुशखबरी है। बाजार में जल्द ही शाकाहारी अंडा आ रहा है, जो मूंग की दाल और सोया से बना है। 


📰 *पीएम मोदी के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस ना खोलेने पर भारत ने जताई नाराजगी* - भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की हम निंदा करते हैं। दो सप्ताह में दूसरी बार पाकिस्तान ने ऐसा किया है। किसी भी सामान्य देश द्वारा नियमित रूप से ये प्रदान किया जाता है। 


📰 *सुप्रीम कोर्ट में चार नए जज 👨‍⚖️नियुक्त, सोमवार को लेंगे 🤚शपथ* - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस रविन्द्र भट्ट, जस्टिस वी. राम सुब्रमण्यन और जस्टिस हृषिकेश रॉय को सुप्रीम कोर्ट का नया जज बनाया गया है। इन चार नए जजों की नियुक्ति के साथ ही ब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई


📰 *राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दर्ज किया मानव तस्करी का पहला मामला* - राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हाल में मंजूर किए गए एनआईए अधिनियम के तहत पहली बार मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। यह मामला बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी में संलिप्तता और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है


📰 *नितिन गडकरी की गाड़ी का बिना जांचे जारी किया पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, एफअईआर दर्ज* - नितिन गडकरी की कार की बिना जांच के ही पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सार्टिफिकेट जारी कर दी गई, जिसे लेकर अब मामला दर्ज किया गया है। गडकरी की कार का पुणे में बिना प्रदूषण जांचे ही पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। 


📰 *रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 'तेजस' लड़ाकू विमान✈️ में भरेंगे उड़ान* - देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बेंगलुरु में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' में उड़ान भरेंगे, दो सीटों वाले स्वदेश निर्मित इस लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे। 


📰 *तबरेज 🤜मॉब लिंचिंग मामला: पुलिस ने फिर जोड़ी हत्या की धारा 302* - झारखंड के तबरेज मॉब लिंचिंग केस में नया मोड़ आ गया है। इस केस में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या की धारा (302) को चार्जशीट में फिर से जोड़ लिया गया है। झारखंड पुलिस ने जांच में तबरेज के वायरल वीडियो को सही पाया है।


 *👉कश्मीर मुद्दे पर यूएन में भी लगा पाकिस्तान को बड़ा झटका* - संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे को लेकर किसी भी तरह से मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है। यूएन का कहना है कि दोनों देश आप में बातचीत के जरिए इस समस्या का समाधान निकालें। रे


Post Top Ad