अब तक की प्रमुख खबरें 17 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 17 सितंबर 2019*

📰 *👉पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, शाह-ममता समेत इन नेताओं ने किया विश* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं। मंगलवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में हैं और अपनी मां का आशीर्वाद लेंगे। जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री को बधाई दे रहा है


📰 *👉पीएम मोदी के जन्मदिन पर फैन ने संकटमोचन मंदिर में चढ़ाया सवा किलो का सोनेका मुकुट* - पीएम मोदी के एक फैन ने उनकेेेे जन्मदिन पर वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया है। इस सोने के मुकुट का वजन 1.25 किलो है. ये मुकुट पीएम मोदी के एक प्रशंसक अरविंद सिंह ने चढ़ाया है। दरअसल, पीएम मोदी के प्रशंसक अरविंद सिंह ने ये दोबारा सरकार बनने की मन्नत मांगी थी।


📰 *बाढ़ से राजस्थान बेहाल, बुलाई गई आर्मी, यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश⛈️ का अलर्ट* - लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश और राजस्थान का हाल-बेहाल कर दिया है, तो वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी आज भारी बारिश की आशंका है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।


📰 *👉फारुक अब्दुल्ला को उनके घर के एक कमरे में किया जाएगा कैद, बाकी कमरे होंगे सीज* - जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद फारुक अब्दुल्ला को उनके घर के एक कमरे में कैद किया जाएगा। श्रीनगर के हाई प्रोफाइल गुपकर रोड पर स्थित फारुक अब्दुल्ला के मल्टी स्टोरी घर में उन्हें एक कमरे में बंद किया जाएगा। 


📰 *कर्ज में डूबे ✈️एअर इंडिया को राहत, बॉन्ड से जुटाए 7000 करोड़* - एअर इंडिया की हालत सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। एअर इंडिया के स्पेशल पर्पस व्हीकल एअर इंडिया एसेट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने कर्ज व परिसंपत्ति के हिस्से का हस्तांतरण करने के लिए बॉन्ड जारी करके 7,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इससे कर्ज के भारी बोझ से दबे एअर इंडिया को कुछ राहत मिलेगी।


📰 *कर्नाटक में क्रैश हुआ डीआरडीओ का✈️ रुस्तम 2 यूएवी* - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) मंगलवार सुबह कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया। चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी है। इसका आज ट्रायल किया जा रहा था।


📰 *केरल के परिवहन मंत्री ने गडकरी को पत्र लिखकर✍️ की एमवी एक्ट में संशोधन के लिए अध्यादेश लाने की मांग* - केरल के परिवहन मंत्री ए के ससींद्रन ने सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने की राशि को काफी बढ़ा दिया है। ऐसे में इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। 


📰 *राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल* - राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के सभी छह विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजस्थान में बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि हम सभी ने अपनना आधिकारिक पत्र सौंप दिया है। 


📰 *अपने पिता का शव बाइक पर ले जाने को मजबूर हुआ बेटा* - ओडिशा के नबरांगपुर जिले में एक युवक को लाचारी में अपने पिता का शव मोटरसाइकिल पर लेकर जाना पड़ा क्योंकि उसे अपने पिता का शव ले जाने के लिए गाड़ी नहीं मिली


Post Top Ad