अब तक की प्रमुख खबरें 14 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 14 सितंबर 2019*

📰 *भाजपा🌷 के 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम की शुरुआत, अमित शाह ने एम्स जाकर की साफ-सफाई* - भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एम्स जाकर शनिवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की। अमित शाह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एम्स पहुंचे। 


📰 *मध्य प्रदेश में⛈️ बारिश का कह, अब तक 202 की मौत* - मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। प्रदेश में बारिश से इस साल अबतक 202 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय और पश्चिमी मध्य प्रदेश में प्रबल रहा है। भारी बारिश को देखते हुए इंदौर-उज्जैन सहित 8 जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुटट्टी का ऐलान किया है


📰 *👉हिंदी दिवस आज, जानें क्या है इसका इतिहास?* - 14 सितंबर 2019 के दिन को देश भर में हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस खास दिन के मौके पर हिंदी के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए देश में अलग अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। 


📰 *बाइक🏍️ पर बच्चे को गोद में बिठाने पर भी कटेगा चालान!* - एक सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में वाहन चालकों के हजारों रुपए के चालान कटने की खबरें आ रही हैं। इसमें अब नई बात सामने आई है कि ट्रैफिक पुलिस बच्चे को भी तीसरी सवारी मानकर ट्रिपल राइडिंग का चालान काट सकती है। *


📰 *बिहार डीजीपी ने उड़ाई 🚦ट्रैफिक नियमों की धज्जियां* - बिहार पुलिस के मुखिया ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। डीजीपी गाड़ी में बैठे हुए थे और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी। इसको लेकर पटना में भी लोगों ने सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान गुस्साए लोग पुलिस से भिड़ गए


📰 *देश🇮🇳 का बंटवारा महज कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के चलते हुआ: जितेंद्र सिंह* - प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल बंटवारा थी। गांधीजी ने कहा था कि अगर बंटवारा होगा तो यह उनके लाश पर गुजरकर होगा। वह बंटवारे से काफी दुखी थे, इसी वजह से वह आजादी के दिन बंगाल चले गए थे


📰 *झारखंड में भी👉 नए मोटर व्हीकल एक्ट पर फिलहाल लगाई रोक* - झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नए मोटर वाहन कानून के तहत वसूली जाने वाली बढ़ी हुई जुर्माना राशि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 


📰 *यूएनएचआरसी में🇮🇳 भारत ने फिर उड़ाईं पाक की धज्जियां, कहा- अपने गिरेबां में झांके* - भारत ने यूएनएचसीआर के 42वें सत्र में पाकिस्तान की एक बार फिर से कश्मीर के मुद्दे पर धज्जियां उड़ा दीं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में शुक्रवार को भारत की प्रतिनिधि कुमाम मिनी देवी ने सभा के सामने पाक के सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन के मामले उठाए। 


📰 *योगी 👉सरकार का बड़ा ऐलान, अब सीएम, मंत्री खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स* - उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 दशक पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए आदेश दिया है कि भविष्य में किसी भी कैबिनेट मंत्री या मुख्यमंत्री का आयकर रिटर्न सरकारी खजाने से नहीं भरा जाएगा। 


📰 *मुकेश अंबानी के परिवार को आयकर विभाग ने भेजा📄 नोटिस* - रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्य को ब्लैक मनी एक्ट के तहत आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की मुंबई युनिट को कई देश में ब्लैक मनी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्य को नोटिस भेज दिया है।


📰 *मुंबई मेट्रो टनल में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, एक घायल* - मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां टनल के भीतर पत्थर का एक टुकड़ा गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया ह


Post Top Ad