अब तक की प्रमुख खबरें 13 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 13 सितंबर 2019*

📰 *भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान नाव 🛶डूबी, 11 लोगों की मौत* - मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां गणेश विसर्जन के दौरान नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा आज सुबह खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुआ। 


📰 *भारत🇮🇳 की विकास दर अपेक्षा से काफी कमजोर, लेकिन चीन से बहुत आगे: आईएमएफ* - अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईएमएफ की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि देश का विकास अपेक्षा के अनुसार काफी कमजोर है


📰 *बुलेट ट्रेन के लिए 45 फीसदी जमीनअधिग्रहित* - केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर अहमदाबाद स्टेशन का लेआउट तैयार कर दिया गया है। अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3000 रुपए होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 


📰 *आज 🇮🇳देश के इन राज्यों में भारी बारिश⛈️ की आशंका* - स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, कोंकण व गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय रहने की आशंका है।


 *तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस: नई मेडिकल रिपोर्ट में हुआ बड़ा🗣️ खुलासा* - झारखंड में जिस तरह से तबरेज अंसारी की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी उसके बाद इस मामले में जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है उसपर विवाद खड़ा हो गया है। पहली मेडिकल रिपोर्ट में तबरेज की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई थी, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दिल का दौरा सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से पड़ना बताया है।


 *👉पीयूष गोयल ने ग्रेविटी की खोज का क्रेडिट न्यूटन की जगह आइंस्टीन को दिया, ट्रोल हुए तो दी 🗣️सफाई* - इन दिनों सोशल मीडिया पर महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसकी वजह है केंद्रीय रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का बयान जिसमें उन्होंने न्यूटन का क्रेडिट आइंस्टीन को दे डाला। गोयल इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। हालाकि बाद में उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर सफाई दी


 *👉डीके शिवकुमार पर बड़ा खुलासा: एजेंसियों को मिले दस्तावेजों में कांग्रेस मुख्यालय में पैसे जमा कराए जाने का जिक्र* - कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता और पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसियों को मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि डीके शिवकुमार ने कांग्रेस मुख्यालय में पैसे जमा कराए थे। 


📰 *🤜दिल्ली में अब कटा ट्रक का 2 लाख का चालान,टूटे सारे रिकॉर्ड* - केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों में बदलाव करते हुए इनका उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि में भारी बढ़ोत्तरी की है। देश के तमाम राज्यों में भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में अब दिल्ली में एक ट्रक को ओवरलोडिंग और तमाम और अनियमिततायें पाये जाने पर करीब दो लाख का जुर्माना लगाया गया है


📰 *उन्नाव रेप: एम्स में लगी अस्थायी अदालत, पीड़िता ने खराब सेहत के चलते स्ट्रेचर से कराया 🗣️बयान दर्ज* - उन्नाव रेप केस मामले में गुरुवार को पीड़िता के बयान दर्ज किए गए,अस्थायी अदालत में उसने अपने बयान दर्ज कराए। इस दौरान पीड़िता की मेडिकल जरूरतों के हिसाब से कार्यवाही को रोका भी गया। 


📰 *कुमारस्वामी 🗣️बोले- पीएम मोदी का इसरो जाना वैज्ञानिकों के लिए था अपशगुन* - कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसरो मुख्यालय दौरे को लेकर विवादित बयान दिया है। कुमारस्वामी ने पीएम के दौरे को वैज्ञानिकों के लिए अपशकुन बताया है। *


 *👉जीएसटी धोखाधड़ी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ज्वाइंट ऑपरेशन, 336 स्थानों पर रेड* - जीएसटी में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार की दो एजेंसियों ने गुरुवार को देशभर में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया। दो एजेंसियों ने देश के 336 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में दोनों एजेंसियों के 1200 अफसर तैनात किए गए थे। 


Post Top Ad