अब तक की प्रमुख खबरें 09 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 09 सितम्बर 2019*

📰 *अगले 24 घंटों में इन 32 जिलों में हो सकती है आफत की बारिश, एमपी में औरेंज अलर्ट* - दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश का हाल-बेहाल कर दिया है, लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, भोपाल और विदिशा में बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है तो वहीं मंडला जिले में रिकॉर्ड 134 मिली मीटर बारिश हुई है, सीहोर में पार्वती नदी उफान पर है।


📰 *तिहाड़ ⛓️जेल में बदबू से परेशान पी चिदंबरम को खाने में यह आ रहा है पसंद* - पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह तिहाड़ जेल की सेल नंबर 7 में बंद हैं, जहां उन्हें जेल की रोटी खानी को दी जा रही है, लेकिन वह इसे नहीं खा रहे हैं। चिदंबरम को यहां पर रोटी के अलावा दाल और चावल भी दिया जा रहा है और उन्हें रोटी से ज्यादा दाल चावल खाने में पसंद आ रहा है


 *👉डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक का दावा🗣️- भारत 10 सालों में चंद्रमा पर अपना बेस स्थापित करेगा* - डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक और ब्रह्मोस मिसाइल कार्यक्रम के लीडर ए शिवतनु पिल्लई ने दावा किया है कि भारत 10 सालों के अंदर चंद्रमा पर अपना बेस बना लेगा। *


📰 *देश🇮🇳 के 18 बैंकों में तीन महीने में 32000 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा: आरटीआई* - इस वर्ष अप्रैल और जून माह के बीच देश के 18 पब्लिक सेक्टर की जानकारी को लेकर एक आरटीआई दायर की गई थी, जिसमे बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई से खुलासा हुआ है कि बैंको में कुल 2480 मामलों में 31898.63 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है


📰 *राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, फाइनल में रूस के मेदवेदेव को हराया* - स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। यूएस ओपन 2019 के फाइनल में तकरीबन पांच घंटे तक चले कड़े मुकाबलें में नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया। *


 *👉जम्मू कश्मीर और लद्दाख का होगा साझा हाईकोर्ट, 164 कानून हो जाएंगे खत्म* - जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का एक साझा हाईकोर्ट होगा। यह जानकारी राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक राजीव गुप्ता ने रविवार को दी। राजीव गुप्ता ने कहा कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों पर 108 केंद्रीय कानून लागू होंगे जबकि राज्य के 164 कानून निष्प्रभावी हो जाएंगे वहीं 166 राज्य कानून लागू रहेंगे।


*👉एमपी के राजगढ़ कलेक्टर की अनोखी पहल, गाय🐄 को खुला छोड़ा तो होगी 6 महीने की ⛓️जेल* - मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने गायों को लेकर एक अनोखी पहल की है। इसके तहत यदि कोई भी पशु मालिक अपने पशुओं को खुले में छोड़ता है, रास्तों पर छोड़ता है, या फिर यातायात बाधित करता है तो उनके खिलाफ धारा 144 के तहत 6 माह की सजा सुनाई जा सकती है। 


📰 *🤜महाराष्ट्र में 55 पार्षदों के साथ भाजपा  में शामिल होंगे एनसीपी के गणेश नाईक* - महाराष्ट्र में अब एनसीपी को और बड़ा झटका लगने वाला है। वरिष्ठ एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री गणेश नाईक 11 सितंबर को भाजपा में शामिल होंगे। गणेश नाईक के साथ, नवी मुंबई के 55 एनसीपी कॉर्पोरेटर भी बीजेपी में शामिल होंगे।


Post Top Ad