अब तक की प्रमुख खबरें 05 सितम्बर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 05 सितम्बर 2019*

📰 *गुरदासपुर ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 23 हुई* - पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार शाम को आतिशबाजी कारखाने में हुए विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या 23 पहुंच गई है। साथ ही 27 अन्‍य लोग इस घटना में घायल हुए हैं। हादसे में मरने वाले और घायलों लोगों के लिए पंजाब सरकार ने मुआवजा घोषित किया है


 *👉एक महीने बाद कश्मीर में आज रात से काम करने लगेंगे सभी लैंडलाइन फोन* - जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले एहतियात के तौर पर लगाई गईं पाबंदियों को लागू हुए एक महीना हो चुका है। राज्य में जीवन धीमे-धीमे पटरी पर लौट रहा है। धीरे-धीरे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने कहा है कि आज रात से ही घाटी में ज्यादातर टेलीफोन सेवाएं चालू कर दी जाएंगी। *


📰 *🤜दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति के कोच में लगी भीषण औआग* - नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बुधवार रात अचनाक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाई।


 *👉मुंबई में 7 घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा इंडिगो ✈️विमान, लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिला* - मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो विमान में बुधवार को कई यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। दरअसल इंडिया का विमान रनवे पर तकरीबन सात घंटे तक खड़ा रहा, जिसकी वजह से विमान में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। *


📰 *मुंबई में भारी ⛈️बारिश से 20 उड़ानें रद्द, 280 में देरी, कई विमान फंसे* - मुंबई में भारी बारिश जारी है। भारी बारिश का असर मुंबई के एयरपोर्ट भी दिखा जहां 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 280 उड़ानों में देरी हुई। बुधवार रात 11.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर 24 विमान फंसे रहे। काफी कोशिश के बाद 10.30 और 11.10 के बीच मात्र 5 विमान अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर सके। *


📰 *🤜झारखंड में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला* - झारखण्ड के रामगढ़ जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


 *👉आम आदमी के लिए राहत! 4 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम* - चार दिन बाद आज बदली पेट्रोल और डीजल की कीमतें. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दाम में ये गिरावट चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे है. पिछले दो महीने में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 13 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गई है.


📰 *🤜'जिनका नाम एनआरसी में नहीं है उनकी नसबंदी करके कैदखाने में डाल देना चाहिए'* - असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेंस में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं, उन्हें लेकर केरल के एक लेखक ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा है कि जिन लोगों के नाम को एनआरसी में नहीं शामिल किया गया है उनकी नसबंदी कराकर उन्हें कैदखाने में डाल देना चाहिए। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है


 *👉थरूर ने कांग्रेस को फिर दिखाया आईना, कहा- पता लगाएं हमारे वोटर्स🗳️ कहां गए* - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक बार फिर कांग्रेस को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 व 2019 में कांग्रेस को 19 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि भाजपा का प्रतिशत बढ़ा है।ऐसे में पता लगाया जाना चाहिए कि हमारे वोटर्स कहां गए। *


Post Top Ad