आटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी : यात्री कारों की बिक्री में बंपर गिरावट, अशोक लीलैंड 18 दिन तक बंद रखेगी कामकाज , सोमवार 9 सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

आटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी : यात्री कारों की बिक्री में बंपर गिरावट, अशोक लीलैंड 18 दिन तक बंद रखेगी कामकाज , सोमवार 9 सितंबर 2019 


नई दिल्ली : देश के आटोमोबाइल उद्योग में छाई मंदी के कारण अगस्त में यात्री कारों की बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 41.1 प्रतिशत की भारी गिरावट से एक लाख 15 हजार यूनिट रह गई। भारतीय आटोमोबाइल निर्माता संस्था(सियाम) ने सोमवार को अगस्त..19 में वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए। अब हिंदुजा समूह की ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड ने सितंबर में अपने प्लांट्स में 5 से 18 दिन तक कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए कमजोर मांग को वजह बताई है। कंपनी देश के अपने सभी प्लांट में कामकाज के दिन घटा रही है।कंपनी ने सबसे ज्यादा पंतनगर में 18 दिनों के लिए कामकाज बंद करने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त अलवर में 10 दिन,  भंडारा में 10 दिन, एन्नोर में 16 दिन और होसुर के प्लांट में 5 दिन कामकाज बंद रखने का फैसला किया गया है।





आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 22.2 प्रतिशत घटकर 15.1 लाख यूनिट रह गई। सियाम आंकडों के अनुसार मध्यम एवं भारी वाणज्यिक वाहनों की बिक्री में आधे से भी कम रह गई। इस वर्ग की बिक्री 54.3 प्रतिशत घटकर 15573 यूनिट रही। हल्के वाणज्यिक वाहनों की बिक्री 28.2 प्रतिशत घटकर 36 हजार 324 यूनिट रही। वाणिज्यक वाहनों की बिक्री 38.7 प्रतिशत घटकर 51876 यूनिट रही। यात्री वाहनों की बिक्री 31.6 प्रतिशत गिरकर 1.96 लाख यूनिट रही। वाहन निर्यात में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह अगसत में 4.2 लाख यूनिट रहा। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त के पांच माह में में कुल वाहन उतपादन भी 12.25 प्रतिशत घटकर एक करोड 20 लाख 20 हजार हजार 944 वाहन रह गया। पिछले साल इस दौरान एक करोड 36 लाख 99 हजार 848 वाहनों का उत्पादन किया गया था। पांच माह की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 23.54 प्रतिशत कम रही ।



 




Post Top Ad