आरक्षण पर आया RSS का बड़ा बयान:-जब तक इसकी जरूरत है, यह …..!!! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

आरक्षण पर आया RSS का बड़ा बयान:-जब तक इसकी जरूरत है, यह …..!!!

सोमवार 9 सितंबर 2019 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का सोमवार(9 सितंबर) को  समापन हो गया.बैठक को लेकर जानकारी देने आए आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. होसबोले ने कहा कि समाज में सामाजिक और आर्थिक विषमता रहने के कारण आरक्षण की जरूरत है और जब तक इसके लाभार्थियों को इसकी जरूरत महसूस होती है, इसे जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि संघ का मजबूती से मानना है कि मंदिर, श्मशान और तालाब सभी के लिए खुले होने चाहिए और किसी खास जाति तक सीमित नहीं होने चाहिए.



होसबोले ने कहा कि हमारे समाज में सामाजिक और आर्थिक विषमता है, इसलिए आरक्षण की जरूरत है. हम संविधान प्रदत्त आरक्षण का पूरा समर्थन करते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आरएसएस को लगता है कि आरक्षण अनिश्चित काल तक जारी नहीं रहना चाहिए, तो होसबोले ने कहा कि यह व्यवस्था के लाभार्थियों पर निर्भर करता है.


आरक्षण पर अपने संगठन का रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ''आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जबतक कि इसके लाभार्थियों को इसकी जरूरत महसूस होती है.'' उन्होंने कहा कि एक दलित संगठन ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर समाज में भेदभाव खत्म करने के लिए संघ के रुख की सराहना की थी. उन्होंने यह भी बताया कि संघ की समन्यवय बैठक के एजेंडे में आरक्षण शामिल नहीं था और इस पर चर्चा नहीं हुई.

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार समन्वय बैठक में आरएसएस से संबद्ध 35 संगठनों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने भी शिरकत की. हाल में भागवत ने सौहार्दपूर्ण माहौल में आरक्षण के लाभार्थियों और जो लोग इसे हासिल नहीं कर रहे हैं उनके बीच बातचीत का सुझाव दिया था.



Post Top Ad