आजमगढ़ सवारी न बैठाने पर आटो रिक्शा चालक को मारी  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 24, 2019

आजमगढ़ सवारी न बैठाने पर आटो रिक्शा चालक को मारी 


 मंगलवार आजमगढ़ के अहरौला थाने के फूलवरिया गांव के पास पुल पर आटो रिक्शा पर न बैठाने पर सोमवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने आटो रिक्शा चालक को गोली मार दी। सीने में गोली लगते ही चालक लहूलुहान हो गया और हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल चालक को उसके साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।




फूलपुर कोतवाली के पलिया माफी गांव निवासी 19 वर्षीय विरेंद्र यादव पुत्र लालजी यादव आटो रिक्शा चलाता है। सोमवार की शाम को उसके गांव का एक युवक आटो रिक्शा बुक करा कर अहरौला थाने के जियूपुर गांव स्थित अपने ससुराल ले गया था। उसके साथ पांच और लोग भी थे। ससुराल में सोमवार की रात में भोजन कर सभी आटो रिक्शा से वापस घर के लिए आ रहे थे। इस बीच रास्ते में अहरौला थाने के फुलवरिया गांव के पास पुल पर बाइक सवार तीन युवक खड़े मिले गए। युवकों ने आटो रिक्शा रोक कर अपने एक साथी को बैठा कर आगले ले जाने को कहा। इस पर चालक ने कहा आटो रिक्शा में जगह नहीं है। इसे लेकर वाद-विवाद होते ही बाइक सवार युवकों ने तमंचा निकाल लिया और चालक विरेंद्र यादव के सीने में गोली मार दी । हमलवार फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल विरेंद्र यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि घायल आटो रिक्शा चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।


 


Post Top Ad