आजमगढ़ पटरी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस शनिवार 14 सितंबर 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2019

आजमगढ़ पटरी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस शनिवार 14 सितंबर 2019

 


 आजमगढ़ / नगरपालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेला, खोमचा लगाने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके विरोध में शनिवार को नगर के सभी पटरी दुकानदारों ने शांतिपूर्वक विरोध जुलूस निकाला। डीएम तथा एसपी के न मिलने पर पटरी दुकानदारों ने शहर कोतवाली और सिधारी थाने पर मांगों का ज्ञापन सौंपा।



नगरपालिका क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेला, खोमचा व फुटकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को 16 सितंबर को पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण न करने की मुनादी करायी। ऐसा करने पर उनके ऊपर पांच हजार रुपये जुर्माने लगाने की चेतावनी दी गयी। इससे नगर क्षेत्र के परेशान सभी पटरी दुकानदार लामबंद हो गये। शनिवार को नगर क्षेत्र के लगभग 400 ठेला, खोमचा व फुटकर दुकानदार कदमघाट पर एकत्रित हुये और शांतिपूर्वक विरोध जुलूस निकाला। जो नगर के कदमघाट से निकलकर दलालघाट, कोट, टेढ़िया मस्जिद, गुलामी का पुरा, हर्रा की चुंगी, मुकेरीगंज, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक, मातबरगंज होते हुए शहर कोतवाली पहुंचे। जहां शहर कोतवाल को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जुलूस नगरपालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां डीएम व एसपी के न मिलने पर जुलूस नरौली होते हुए सिधारी थाने पर पहुंचा। जहां सिधारी एसओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर राजाराम, संतोष सोनकर, शंभू, अनिल, दीपक, सूरज, छोटेलाल, बाबूलाल, भगवती, जगदीश, राजकुमार, मनीष, मनोज, दीना, प्रीतम, अमरनाथ, संतोष, देवीचरन, रिंकू, अर्जुन, बैजनाथ, सुरेश, संजय, मंगल, साहिल, पप्पू, इम्तेयाज, राशिद, बृजेश आदि मौजूद रहे।




Post Top Ad