आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने जारी किया पत्‍नी और दोनों बेटों को नोटिस ! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 9, 2019

आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने जारी किया पत्‍नी और दोनों बेटों को नोटिस !

सोमवार 9:सितंबर, 2019रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने के मामले में सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान की पत्‍नी सांसद तंजीन फातिमा और उनके दोनों बेटों अब्‍दुल्‍ला आजम खान व अदीब आजम खान को नोटिस जारी किया है.









पुलिस ने आजम खान के घर पर 3 नोटिस चस्‍पा किए हैं. इसके अनुसार पुलिस की ओर से तीनों को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने इसके लिए तीनों को 3 दिन का समय दिया है. तीन में से 2 नोटिस आईपीसी की धारा 160 के तहत जारी किए गए हैं, जबकि एक नोटिस धारा 91 के तहत जारी किए गए.


तीनों से पुलिस जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में पूछताछ करेगी. आज़म खान की पत्नी से यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड भी मांगे गए हैं. बता दें कि आजम खान की पत्‍नी राज्‍यसभा सदस्‍य हैं. बता दें कि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर जा रहे थे. हालांकि प्रशासन से अनुमति ना मिलने के कारण उन्‍होंने अपना दौरा दो दिन टालकर 13 और 14 सितंबर के लिए प्रस्‍तावित कर लिया है. वह यहां आजम खान के समर्थन में जा रहे थे.








Post Top Ad