आज कान्हा की नगरी से पीएम मोदी करेंगे प्लास्टिक के खात्मे की मुहिम का आगाज, साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास ! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

आज कान्हा की नगरी से पीएम मोदी करेंगे प्लास्टिक के खात्मे की मुहिम का आगाज, साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास !

बुधवार 11 सितंबर, 2019प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा के वेटनरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पशुओं में होने वाली अलग अलग बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी देश भर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के खात्मे की अपील करेंगे.



प्रधानमंत्री मोदी आज मथुरा पहुंचेंगे. 11 बजे से 12:10 तक 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. यहां पहली बार पशुओं के लिए इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे. वे राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. इसमें बड़े स्तर पर टीकाकरण शुरू करने की योजना है. इस अभियान का मकसद अगले 5 साल में पशुओं को गंभीर बीमारी से पूरी तरह निजात दिलाना है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में देशव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी जिसमें 600 जिलों में सौ-सौ गांव की 200-200 गायों का अगले 6 महीने में कृत्रिम गर्भाधान किया जाएगा.


इसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी रांची में तीन राष्ट्रीय और दो राज्य स्तरीय योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहली योजना किसान मानधन योजना है, जिसके तहत किसानों को तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी. दूसरी योजना गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए विशेष तौर पर 462 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला रखने की है. तीसरी योजना छोटे दुकानदारों को पेंशन उपलब्ध कराना है.


Post Top Ad