आई ए एस उमेश प्रताप सिंह के पिता राम अक्षयवर सिंह एस डी एम के पद से हुए थे,रिटायर्ड
ठेकेदार रमेश प्रताप सिंह रामू के छोटे भाई हैं, उमेश प्रताप सिंह
कुछ वर्ष पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हुए ठेकेदार रमेश प्रताप सिंह उर्फ रामू का आज तक नहीं चल सका पता
लखनऊ 1 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनिता सिंह (42 वर्ष)की रविवार अपरान्ह 3 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। एसपी क्राइम दिनेश पुरी ने कहा कि गोली चलने की वजह का पता नहीं चल सका है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि जल्द हो जाएगी। यह घटना अपरान्ह 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली चिनहट के विकल्प खंड स्थित आवास पर 42 वर्षीय अनीता को संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी। गोली सीने से पार हो गई थी। परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
मृतका अनीता के पति आईएएस उमेश प्रताप सिंह वर्तमान में डूडा के निदेशक हैं। उमेश प्रताप सिंह दस दिन पहले ही पीसीएस से आईएएस अधिकारी बनाए गए थे। उमेश प्रताप सिंह कई नगर निगम में नगर आयुक्त रहे हैं। नगर विकास में विशेष सचिव के पद पर उमेश प्रताप सिंह अपनी सेवा दे चुके हैं।
पोस्टमार्टम हाउस पर कई सीनियर पीसीएस अफसर पहुंचे थे। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आईएएस उमेश कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला के बेटे ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मां घर में नहीं रहना चाहती थीं, वो हरिद्वार जाना चाहती थीं।