370 पर पाक संसद में होती है राहुल गांधी के बयान की तारीफ, शर्म करें कांग्रेसी: अमित शाह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 1, 2019

370 पर पाक संसद में होती है राहुल गांधी के बयान की तारीफ, शर्म करें कांग्रेसी: अमित शाह


रविवार 01 सितंबर, 2019 नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है। रविवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का विरोध किया, आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान की संसद में भी तारीफ होती है। यही नहीं, उनके बयान को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में अपनी याचिका में शामिल करता है, कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है।"अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए देश के एकीकरण में बाधा था। मोदी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। मोदी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था। कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया। आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है। उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है।कांग्रेस पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 सालों में देश में कई पार्टियों की सरकार बनी, कुछ लोगों की तीन-तीन पीढ़ियों ने देश पर राज किया, लेकिन इनमें अनुच्छेद-370 हटाने की हिम्मत नहीं थी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं, ये कदम आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील जैसा है, जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है। सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं, जिसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा।



Post Top Ad