टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी, वायरल हुआ वीडियो* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 1, 2019

टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी, वायरल हुआ वीडियो*

 


स्ट्रीट फूड, यानी खाने-पीने की वो चीजें जो सड़क किनारे लगी हुई रेहड़ियों पर मिलती है, हमारी सेहत के लिए कितनी घातक हो सकती हैं, इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे। दरअसल एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे इडली बेचने वाला एक शख्स चटनी बनाने के लिए टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल कर रहा है।


वीडियो में नजर आ रहा है शख्स पास के एक सार्वजनिक शौचालय से पानी की केन भरकर लाता है और फिर उसी पानी को चटनी बनाने में इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एफडीए यानी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी हरकत में आ गए हैं और इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।


यहां देखें ट्वीट- http://v.duta.us/smC2aQAA


यह मामला मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शख्स गली में बने एक टॉयलेट के अंदर से पानी की केन भरकर लाता है। यह शख्स रास्ते में कुछ सेकंड के लिए एक जगह पर रुकता है और फिर अपनी रेहड़ी की तरफ चलने लगता है। इसके बाद अपनी रेहड़ी पर इडली की चटनी बनाने के लिए टॉयलेट से लाए हुए इस पानी का इस्तेमाल करता है।


Post Top Ad