- मोदी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले किए. इसके तहत अब देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ देने का फैसला किया गया है. अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर कुछ सवाल उठाए जो यूजर्स को रास नहीं आए.
संयज निरूपम ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “मोदी सरकार 2 का पहले दिन क्रांतिकारी फैसला. देश के 14.5 करोड़ किसान परिवारों को हर साल मिलेगा 6000 रुपये. यानी हर महीने 500 रुपये. इतने में वह क्या खरीदेगा? खाद, बीज या मोटर पंप? बाल-बच्चों को पढ़ाएगा या उनके कपड़े खरीदेगा? या फिर बैंक के कर्जे उतारेगा? जरा सोचिए.”
निरूपम का यह ट्वीट कई यूजर्स को रास नहीं उठाया. कई यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खटी सुनाईं. एक यूजर अमोल महाजन ने लिखा, “देश का फैसला है. उन्होंने आपके 72000 को छोड़कर, 6000 चुने हैं.”
मोदी सरकार 2 का पहले दिन क्रान्तिकारी फैसला।
देश के 14.5 करोड़ किसान परिवारों को हर साल मिलेगा 6000 रूपये।
यानी हर महीने 500रूपये।
इतने में वह क्या खरीदेगा?
खाद,बीज या मोटर पंप ?
बाल-बच्चों को पढ़ाएगा या उनके कपड़े खरीदेगा?
या फिर बैंक के कर्जे उतारेगा?
जरा सोचिए।
https://twitter.com/NaveenJ97271688/status/1134486285865967616
गोपी रमण ने कांग्रेस नेता को जवाब कुछ इस तरह दिया:
72000 रु की न्याय योजना को नकारकर जनता ने 6000 रु की मदद को तरजीह दिया है क्योंकि छोटे किसानों को खाद बीज खरीदने के लिए थोडी सी मदद चाहिए न कि खैरात लेकर मुफ्तखोरी करना!