पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कल जिस तरह का व्यवहार कर रही हैं, वह या तो उनकी वास्तविकता को दर्शाता है या वह पूरी तरह से अपना दिमाग खो चुकी हैं। घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल की घटना, जहां 'जय श्री राम' सुनने के बाद उन्हें गुस्सा आया, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी का या तो दिमाग खराब हो गया है या यह उनकी हकीकत है।
ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में 'जय श्री राम' के नारे लगाने वाले लोगों को फटकार लगाते हुए कहा, 'वे भाजपा के लोग हैं और राज्य के बाहर से आए अपराधी हैं। ये मुझे गाली दे रहे थे। वे बंगाल से नहीं हैं। इस पर घोष ने आगे कहा कि बनर्जी अपनी हार को पचा नहीं पा रही हैं और अब राज्य में विभाजनकारी राजनीति खेलने की कोशिश कर रही हैं। इसका असर यह हुआ कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घोष ने कहा कि हार के बाद ममता का दिमाग खराब हो गया है, इसीलिए वह नारा लगाने वालों को जेल में डालने पर तुली हैं। उनके जैसे तानाशाह हार नहीं मान सकते, वह अपनी हार को पचा नहीं पा रही हैं। यही कारण है कि वह और उनकी पार्टी के नेता बंगाली और गैर-बंगाली मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर विभाजनकारी राजनीति में उलझे हुए हैं।