दोबारा मोदी सरकार बनते हीभारत ने की इन शक्तिशाली देशों के साथ बैठक* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 1, 2019

दोबारा मोदी सरकार बनते हीभारत ने की इन शक्तिशाली देशों के साथ बैठक*


अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अधिकारियों ने शुक्रवार को बैंकाक में बैठक की और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सामूहिक प्रयासों पर विचार-विमर्श किया.


नवंबर 2017 में, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने हिंद-प्रशांत में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करने के लिए लंबे समय से लंबित ''क्वाड'' गठबंधन को स्वरूप प्रदान किया था.


बैंकाक में अपनी बैठक के दौरान, इन चार देशों ने इस क्षेत्र में नियम-आधारित शासन को बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की.


इन चार देशों के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक बुनियादी ढांचे के लिए पारदर्शी, सिद्धांत-आधारित निवेश को प्रोत्साहित करने और निजी क्षेत्र की क्षमता का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक देश द्वारा की गई पहलों पर भी विचार विमर्श किया.


 


Post Top Ad