एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा का होने के पेपर लीक मामले में आक्रोशित छात्रों के हंगामे के बाद परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 समेत जुलाई से दिसंबर के बीच प्रस्तावित आठ अन्य भर्ती परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि एपीओ प्री-18 की परीक्षा नौ जून को होने वाली थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस फैसले के बाद नौ जून को होने वाली एपीओ प्री-18, 17 जून से शुरू होने वाली पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है पिछले दो दिन के अंदर आयोग ने 10 परीक्षाओं को स्थगित किया है.
आपको बता दें 29 जुलाई 2018 को वाराणसी में आयोजित एलटी ग्रेड परीक्षा के हिंदी व सामाजिक विज्ञानं का पेपर आउट हुआ था. कोलकाता निवासी अशोक देव चौधरी से पश्चिम बंगाल सीआईडी को मिली इस जानकारी के आधार पर यूपी एसटीएफ ने 27 मई को कोलकाता निवासी प्रिंटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार को चोलापुर से गिरफ्तार किया.
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के मामले में यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार (30 मई) को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में साढ़े आठ बजे विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण लालचंद्र के आवास पर पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया. अंजू के करीबियों पर भी अब शिकंजा कसने की तयारी है.