इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में ये दावा किया जा रहा है कि ये पीएम मोदी की जीत का जश्न है जो कि पाकिस्तान में मनाया गया था। दावा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके का है और यहां के लोगों ने मोदी की जीत का जश्न मनाया था।
वीडियो में ये कहा भी जा रहा है कि बीजेपी को मिली जीत पर पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। बलूचिस्तान पाकिस्तान का वो अशांत प्रांत हैं जहां कई समूहों से स्वायत्तता की मांग उठती रहती है। हालांकि इस वीडियो का सच कुछ और ही है।
वायरल वीडियो में कुछ नकाब पहनी महिलाएं 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नज़र आ रही हैं जबकि भीड़ में कुछ लोग बीजेपी का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ लिखा जा रहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मोदी की जीत का जश्न। बलूचिस्तान में भी बांग्लादेश की तरह , एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने की उम्मीद जगी है।
इस दावे की जब News18 हिंदी ने पड़ताल की तो ये पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ। दरअसल ये वीडियो जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग का है। बीजेपी जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो 31 मार्च 2019 को ट्वीट किया गया था। ये वीडियो बीजेपी प्रत्याशी सोफी यूसुफ के पर्चा दाखिल करने के बाद बनाया गया था