विरह वेदना । - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2019

विरह वेदना ।

विरह वेदना

May 11, 2019 • 


" alt="" />


बादल घनश्याम


विरह वेदना खुशियों पर क्यों पड़ती भारी है,
मिलन खिलन पर खारे आँसू ,क्या लाचारी है ।


ह्रदय के हर स्पंदन में मीत प्रीत जब लिखी हुई ,
अंदर तक क्यों पैठी पीड़ा, हा - हाकारी है ।


फूल कलि खुशबू मांगे , मन आंगन महकाने को ,
कांटों से चांटों का पड़ना , पल पल जारी है ।


भला हुआ ना मिला मीत , गीत कहाँ तब गा पाता ,
प्रेम वासना बन मर जाता , अब तो हलचल तारी है ।


सच्चे साथी विरह वेदना, अंतिम पल तक साथ निभाते ,
बिन छुई सी छुअन भली , मन चंदन महकारी है ।


 



Post Top Ad