*वीर सावरकर की जयंती पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि*
सोमवार को वी.डी. सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। आज उनके जन्मदिन पर कई नेताओं ने उन्हें याद किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीर सावरकर को आज याद किया है। उन्होंने लिखा 'वीर सावरकर को हम उनकी जयंति पर नमन करते हैं। वह एक मजबूत भारत के लिए साहस, देशभक्ति और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। सावरकर ने कई लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सावरकर की जयंती पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'वीर सावरकर ने राष्ट्रसेवा के साथ-साथ जातिप्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारी भाषा में व्याप्त कमियों को दूर करने का भी काम किया। ऐसे प्रखर राष्ट्रभक्त, महान स्वतंत्रता सेनानी और अनुकर्णीय युगदृष्टा की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तथा महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट करके वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी है। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुमित्रा महाजन ने संसद में वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।