उत्तर प्रदेश के छठवें चरण मे 12 मई को होने वाले चुनाव मे स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गई सभी तैयारियां पूरी May 11, 2019 • - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2019

उत्तर प्रदेश के छठवें चरण मे 12 मई को होने वाले चुनाव मे स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए की गई सभी तैयारियां पूरी May 11, 2019 •



 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के छठवें चरण मे 12 मई 2019 रविवार को होने वाले चुनाव मे स्वतंत्र,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए की गई सभी तैयारियां पूर्ण के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि छठवें चरण मे 16 जिलों के 14 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या- 2,57,71,245 जिसमे पुरुष मतदाताओं संख्या-1,38,80,827 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1,18,88,925 तथा थर्ड जेंडर की संख्या-1,493 है। 51- फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या-20,06,228. 39- प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या-17,05,457. मतदान केंद्रों की संख्या- 16,998.मतदेय स्थलों की संख्या-29,076.एवं कुल प्रत्याशियों की संख्या-177,जिसमें 38-सुल्तानपुर मे 15 प्रत्याशी, 39- प्रतापगढ़ मे 08, 51-फूलपुर मे 14, 52- इलाहाबाद मे 14, 55-अंबेडकरनगर मे 11, 58 -श्रावस्ती मे 10, 60- डुमरियागंज मे 10, 61-बस्ती 11, 62-संतकबीर नगर मे 07, 68- लालगंज (SC) मे  15, 69- आजमगढ़ मे 15, 73- जौनपुर में 20, 74 - मछलीशहर मे 15 तथा  78- भदोही में 12 प्रत्याशी हैं।" alt="" />


महिला प्रत्याशियों की संख्या 13, छठवेंं चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के 14 प्रत्याशी, कांग्रेसी -11, बीएसपी- 11 एस0पी0 - 3, सी.पी.आई - 03 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं। क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या- 4,995. मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाए गए हैं। डिजिटल कैमरों की संख्या -2,402, वीडियो कैमरों की संख्या- 1,183 तथा वेब कास्टिंग -2,947. माइक्रो ऑब्जर्वर की संख्या- 2,642. मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट की संख्या (आरक्षित सहित)-बैलट यूनिट (बीयू )-35,544. कंट्रोल यूनिट -33,356 तथा वी0वी0पैट - 35,647. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएससी की तैनाती की गई है और 12 मई को मतदान वाले जिलों में नेगोशिएबल इंस्ट्रमेंंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान दुकानें बंद रहेंगी। लोक सभा क्षेत्र सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित )और भदोही, में छठवें चरण के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।







Powered by



Post Top Ad