UPCM NEWS : PM-मोदी ने काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित किया  May 28, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 28, 2019

UPCM NEWS : PM-मोदी ने काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित किया  May 28, 2019


 




वाराणसी (27 मई, 2019)।
UPCM NEWS
, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लिए मैं प्रधानमंत्री हूं, लेकिन आपके लिए मैं आपका सांसद और सेवक हूं। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है। उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है। उन्होंने कहा कि यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था।


PM-मोदी काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए
PM-मोदी काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए


प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में सोमवार को आकर काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के पश्चात बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित अभिनन्दन समारोह में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे शपथ ग्रहण से पहले काशी की जनता-जनार्दन को धन्यवाद देने आये हैं। काशी ने स्नेह और शक्ति दी। काशी में चुनाव लोक उत्सव बना। काशी ने दुनिया को प्रभावित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं। पहला – भारत की महान विरासत और दूसरा आधुनिक विजन। हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोग हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, चाहे उनकी संख्या कम ही क्यों न हो।


PM-मोदी काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए
PM-मोदी काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पारदर्शिता और परिश्रम दो ऐसी चीजें हैं, जो हर परसेप्शन को परास्त करने की क्षमता रखती हैं। आज हिंदुस्तान ने ये कर के दिखाया है। पारदर्शिता और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है, आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है।

UPCM ने कहा कि एक महानायक की यात्रा को आगे बढ़ाने से काशी अभिभूत है। प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करते हुए उन्होंने कहा कि PM-मोदी ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए लगातार दूसरी बार प्रचण्ड बहुमत प्राप्त किया है। ऐसा पांच दशकों के बाद हुआ है। इस जीत ने साबित किया कि प्रधानमंत्री हैं तो मुमकिन है। उन्होंने जिस विजन के साथ देश को नई दिशा देने एवं वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने का कार्य किया है उसके परिणाम स्वरूप प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हुआ है।


UPCM काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए
UPCM काशी में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए


अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2014 की काशी और आज की काशी में अब बहुत अंतर आ गया है। काशी विश्व की सबसे पुरातन नगरी है और उसकी धरोहर को संभालते हुए नई काशी को विकसित करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। काशी के विकास का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन अब तक अकेले होता था। आज उसे विश्व के पटल पर लाने का काम प्रधानमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश सबसे विकसित प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों के बाद देश का कोई प्रधानमंत्री दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है।

इससे पूर्व, UPCM ने प्रधानमंत्री एवं सांसद अमित शाह को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने भी प्रधानमंत्री MODI का स्वागत किया।



  1. UPCM वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत करते हुए



Post Top Ad