त्रिपुरा में तेज बारिश और आंधी अपना कहर बरपा रही है। तेज तूफान के कारण हजारों लोग बेघर हो गए है। 739 लोगों ने राज्य के राहत शिविरों में शरण ली। हालांकि किसी के भी हताहत की खबर नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख सरत दास ने बताया,'उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटी और धलाई जिले प्रभावित हुए हैं।''
राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) ने एक रिपोर्ट में बताया कि राहत शिविरों में शरण लेने वाले 739 लोगों में से 358 व्यक्ति उनाकोटी जिले और 381 व्यक्ति उत्तरी त्रिपुरा जिले से हैं। भारी बारिश की वजह से 1,039 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने कुल 40 नावों को प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने में लगाया गया। दास ने कहा,'' राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) भी राहत अभियान में शामिल हुए हैं।'' मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि राज्य में बारिश और आंधी रविवार को भी जारी रहेगी।