तो इस बड़ी वजह से जीत के बाद भी संसद में एक साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी May 28, 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 29, 2019

तो इस बड़ी वजह से जीत के बाद भी संसद में एक साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी May 28, 2019


 


2019 लोकसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सेलेब्स राजनीति के मैदान में उतरे, कुछ को सफलता हाथ लगीं तो कुछ को हार का स्वाद चखना पड़ा। इस स्टार लिस्ट में शामिल सनी देओल ने बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वहीं उनकी मां हेमा मालिनी ने भी बीजेपी की ओर से ही जीत का झंडा फहराया। लेकिन जीत के बाद भी एक ही परिवार के दो सदस्य संसद में एक साथ नहीं बैठेंगे। जानिए क्या है इसकी वजह..


संसद में हेमा मालिनी और सनी देओल के एक साथ नहीं बैठने की वजह रिश्तों की खटास नहीं बल्कि कुछ और ही है। दरअसल हेमा मालिनी सीनियर सांसद हैं और सनी देओल पहली बार संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। ऐसे में जानकारी के मुताबिक हेमा संसद में आगे की सीटों पर बैठेंगी जबकि नवनिर्वाचित सासंद सनी देओल को पीछे की किसी सीट पर जगह मिलेगी।


गौरतलब है कि सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से चुनावी मैदान में कदम रखा है। सनी देओल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से था। जिनको सनी ने 82459 वोटों से मात दी है। बता दें कि यह सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस सीट से पिछली बार तक दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना चुनाव लड़ते थे।


यूपी की मथुरा सीट से दूसरी बार हेमा मालिनी ने जीत हासिल की है। बता दें कि इस बार हेमा का मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल के नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह से था। जिनको हेमा ने 293471 वोटों से मात दी है। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनावों में हेमा ने 330743 वोटों से जीत हासिल की थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल ने गुरदासपुर के लोगों से और अपनी राजनीतिक टीम से बातचीत कर समस्याओं की लिस्ट बना ली है। जिसपर वो जल्द ही काम करना शुरू कर देंगे।



Post Top Ad