सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को सलाह दी कि वे रिजाइन न करें।
चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि 'यह जीत मोदी की जीत है। वह एक करिश्माई नेता हैं। भारत में जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब वह एक करिश्माई नेता हैं। मैं नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगा'।
यहां देखें टि्वट-http://v.duta.us/zh75ZAAA
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उन्हें साबित करना चाहिए कि वह अपने दम पर कांग्रेस को चुनाव जीता सकते हैं। लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं रजनीकांत और कमल हासन को आमंत्रित किया गया है। अभिनेताओं से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।