सिपाही ने पेश किया मानवता की मिशाल, सूचना पर गरीब को दिया अपना खून May 3, 2019 • - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 3, 2019

सिपाही ने पेश किया मानवता की मिशाल, सूचना पर गरीब को दिया अपना खून May 3, 2019 •

 


" alt="" />


लखनऊ। जहां एक तरफ पुलिस का नाम लेते ही लोगों के जेहन में उनका काला चेहरा सामने आता है वहीं दूसरी तरफ ऐसे बहुत शी मिसाल है जहां पुलिस में सरकारी ड्यूटी से ऊपर उठकर मानवता की ड्यूटी में तरह-तरह की अनुकरणीय मिसाल कायम की है। 
ऐसा ही एक वाक्य कल देखने को मिला विवेकानंद अस्पताल में सुल्तान नाम का एक बहुत ही गरीब व्यक्ति जिसके पास खून खरीदने के पैसे नहीं थे इसकी सूचना थाना महानगर में तैनात सिपाही को मिलती है अस्पताल वाले फोन के लिए बड़ी से पैसे मांग रहे हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के में लखनऊ पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल यूपी 100 4558 थाना महानगर में तैनात सिपाही को सूचना मिली कि 
विवेकानंद अस्पताल में पीड़ित सुल्तान को ब्लड की जरूरत है और अस्पताल वाले पैसे मांग रहे है।


सूचना पर पीआरवी कालर से संपर्क कर कालर द्वारा बताए गए स्थान पर तत्काल मौके पर पहुंचे तो पाया कि सूचना सत्य है, कालर का भाई विवेकानंद अस्पताल में भर्ती है जिसको इमरजेंसी में ब्लड( खून) की आवश्यकता थी, कालर के भाई को ब्रेन हेमरेज हुआ है और अस्पताल स्टाफ द्वारा कालर से खून के लिए पैसे मांग रहे थे। कालर गरीब व्यक्ति है जिसके पास खून के पैसे चुकाने के लिए पैसा नहीं था जिससे बहुत परेशान होकर रो रहा था। पीआरवी कर्मचारियों द्वारा तत्काल संपर्क कर मात्र 3 मिनट में पहुंच कर कालर की पूर्ण सहायता करते हुए खून की व्यवस्था ना होने पाने की वजह से पीआरवी वाहन पर तैनात का0 1398 इरशाद अहमद व का0 33 सहादत अली दोनों कर्मचारियों द्वारा कालर के भाई को खुद ही ब्लड को डोनेट किया गया। मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ द्वारा व कालर के परिवारीजन द्वारा पीआरवी वाहन पर तैनात दोनों कर्मचारियों को भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कालर द्वारा बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। मौके पर कुशलता है।



Post Top Ad