श्री उमेश कुमार सिंह डी आई जी पद से सेवानिवृत्त, डी जी पी ने दी विदाई सम्मान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 2, 2019

श्री उमेश कुमार सिंह डी आई जी पद से सेवानिवृत्त, डी जी पी ने दी विदाई सम्मान

 


लखनऊ 01 मई 2019। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के द्वारा आज दिनांक 01.05.2019 को पुलिस आफिसर्स मेस, सप्रू मार्ग लखनऊ में उमेश कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, की सेवानिवृत्त के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे एवं उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ की कामना की।

" alt="" />

उमेश कुमार सिंह का जन्म जनपद देवरिया में हुआ था। वह वर्ष 1989 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित होकर जनपद इलाहाबाद, बहराइच, अलीगढ़, बाराबंकी, कानपुर नगर, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के पदों पर नियुक्त रहे। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर जनपद हरिद्वार, गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, अपर पुलिस अधीक्षक 'पश्चिमी' लखनऊ, आईएसबीएफ सेक्टर कुशीनगर, एस0टी0एफ0, ए0टी0एस0 अपर पुलिस अधीक्षक 'अपराध' एवं ट्रान्सगेमती लखनऊ, डा0 बी0आर0अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, भ्र0नि0सं0 लखनऊ, सीबीसीआईडी मुख्यालय, ए0टी0एस0, उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक 'पूर्वी' कानपुर नगर, उप सेनानायक छठवीं एवं 41वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।

दिसम्बर 2012 में 'भारतीय पुलिस सेवा' में प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर, सुल्तानपुुर, हरदोई, फतेहपुर, गोण्डा, बिजनौर, एस0टी0एफ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर, सेनानायक 32वीं/37वीं/47वीं एवं 49वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्तमान में आप  पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुये।  

श्री सिंह एक अत्यन्त कर्मठ, सरल स्वभाव के एवं सुयोग्य अधिकारी रहे हैं। इनका लगभग 30 वर्ष का कार्यकाल अत्यन्त सराहनीय रहा है, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस 2015 एवं गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर 'पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह' से सम्मानित किया गया 


Post Top Ad