शाम की खबरें प्रमुख 08 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 8, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 08 मई 2019*

*


 *👉पीएम मोदी को प्रियंका गांधी ने दी खुली🗣 चुनौती* - प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे किए और धोखा दिया उन पर लड़िए पता चल जाएगा। 


*👉फर्जी ऑफिसर बनकर मांग रहा था 50 💴हजार रुपए, महिला ने की चप्पल से पिटाई* - झारखंड में जमशेदपुर के मानगो इलाके में एक महिला ने फर्जी ऑफिसर बनकर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे शख्स की सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। इस आदमी के पास एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिसर का फर्जी पहचान-पत्र था


📰 *कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को भेजा😲 च्यवनप्राश, बादाम और आइड्रॉप्स* - मध्य प्रदेश में किसानों की ऋणमाफी पर राजनीति तेज हो गई है। राज्य में किसानों का कर्ज माफ न होने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोप को कांग्रेस ने काफी गंभीरता से लिया है और वह पूर्व मुख्यमंत्री को आइड्रॉप्स, च्यवनप्राश और बादाम भेज रही है। *


 *👉कोरापुट में मुठभेड़ के दौरान पांच माओवादी ढेर* - ओडिशा के कोरापुट में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कोरापुट के एसपी कंवर विशाल सिंह ने बताया है कि मरने वाले पांच नक्सलियों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। 


*सीबीआई फिर से करना चाहती है 😲बोफोर्स घोटाले की जांच* - दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सीबीआई से बोफोर्स तोप घोटाला मामले के रिकॉर्ड और दस्तावेज पेश करने को कहा है, जिससे यह तय किया जा सके कि बोफोर्स घोटाला मामले में आगे की जांच के लिए कोर्ट की इजाजत की जरूरत है। 


*👉प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की मेहुल चोकसी की 151 करोड़💴 की संपत्ति* - प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक के 13,000 करोड़ के घोटाले के सह आरोपी मेहुल चोकसी और गीतांजलि ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी की 151 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 


*👉मोदी सरकार ने कारोबारियों को किया  बर्बाद, कांग्रेस की होगी जमानत💴 जब्त: केजरीवाल* - लोकसभा चुनाव 2019 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल का कहना है कि मोदी सरकार में कारोबारी बर्बाद हो गए। साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर कांग्रेस की चुनाव में जमानत जब्त होने तक की बात कह दी हैं


 *👉45 हजार वोटर्स के नाम काटने पर मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा ईसीआई से जवाब* - चुनाव आयोग ने कन्याकुमारी के 47 तटीय इलाकों से 45 हजार वोटर्स के नाम काट दिए गए थे। अब इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। *


*👉मोदी-शाह के खिलाफ कांग्रेस सांसद की याचिका का एससी ने किया निपटारा* - पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बंद कर दी। कोर्ट ने कहा कि मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की सभी शिकायतों का चुनाव आयोग निपटारा कर चुका है। ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई की अब ज़रूरत नहीं है। *


*👉पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी का मंच टूटा* - पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) का मंच टूट गया। इस दौरान मंच पर पार्टी की स्टार कैंपेनर नुसरत जहां मौजूद थीं। यहां किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। *


 *बालाकोट एयर✈ स्ट्राइक: विदेशी पत्रकार का दावा 130-170 जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मारे गए* - पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर नया खुलासा सामने आया है। विदेशी जर्नलिस्ट ने इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 130 से 170 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। 


Post Top Ad